Advertisement
चार गांवों में हाथियों का उत्पात, दहशत
गिद्दी(हजारीबाग) : होसिर मोड़, पुरनाडीह, डाड़ी व मिश्रइनमोढ़ा गांव में सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. हाथियों ने इन गांवों में कम से कम छह घरों के दरवाजे, खिड़की व दीवार को गिरा दिया. डाड़ी के एक व्यक्ति की चहारदीवारी हाथियों ने गिरा दी. इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गये. […]
गिद्दी(हजारीबाग) : होसिर मोड़, पुरनाडीह, डाड़ी व मिश्रइनमोढ़ा गांव में सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. हाथियों ने इन गांवों में कम से कम छह घरों के दरवाजे, खिड़की व दीवार को गिरा दिया. डाड़ी के एक व्यक्ति की चहारदीवारी हाथियों ने गिरा दी.
इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गये. पुरनाडीह व डाड़ी गांव में हाथियों ने कई किसानों की फसलें को रौंद दिया और चावल व धान खा गये. हाथियों पर पत्थरबाजी भी की गयी. उन्हें भगाने के लिए गांव के लोगों ने रातभर मशाल और टॉर्च जलाये. हाथियों से बचने के दौरान होसिर के जैनुल अंसारी व डाड़ी के जगन्नाथ महतो कुएं में गिर गये. उन्हें मामूली चोट लगी है. गिरने से विजय महतो का पैर टूट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement