Advertisement
तिलैया डैम में गिरी लॉरी
तिलैया डैम में गिरी लॉरी बरही : रांची-पटना रोड पर जवाहर पुल के पास एक टैंक लॉरी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ टैंक लॉरी जवाहर पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए लगभग 50 फीट नीचे खाई में लुढ़कते हुए तिलैया डैम के पानी में जा गिरी़ टैंक लॉरी के चालक व खलासी की स्थिति के बारे में […]
तिलैया डैम में गिरी लॉरी
बरही : रांची-पटना रोड पर जवाहर पुल के पास एक टैंक लॉरी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ टैंक लॉरी जवाहर पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए लगभग 50 फीट नीचे खाई में लुढ़कते हुए तिलैया डैम के पानी में जा गिरी़
टैंक लॉरी के चालक व खलासी की स्थिति के बारे में पता नहीं चल पाया है़ बरही थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त टैंक लॉरी का चालक व खलासी किसी तरह बच गया व भाग गया़ घटना के बाबत शिकायत करने कोई थाना नहीं पहुंचा़ पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है़
टैंक लॉरी पानी में किनारे पड़ी हुई है़ वहां कोई और वाहन दिखायी नहीं दिया. लगता है किसी वाहन से चकमा खाकर टैंकलॉरी डैम में जा गिरी़ दुर्घटना बुधवार रात की है़ दुर्घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है़ उक्त टैंकलॉरी में बांझीडीह थर्मल पावर का लिक्विड वेस्टेज पदार्थ भर कर ले जाया जारहा था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement