दारू : दारू प्रखंड के झुमरा कवालू पथ में जल जमाव से लोग परेशान हैं. सड़क पर करीब दो सौ मीटर तक पानी जमा है. सड़क के बीचोबीच दो से ढ़ाई फीट गड्ढे हो गये हैं. जिससे लोगों को चलने में परेशानी हो रही है.
जल जमाव की वजह से प्रत्येक दिन मोटरसाइकिल व साइकिल चालक पानी में गिर रहा है. कवालू के लोगों ने बताया कि जल जमाव को लेकर कई बार थाना, सदर एसडीओ व सीओ को आवेदन भी दिया गया है.
क्यों है सड़क पर पानी जमा
झुमरा कवालू पथ से दारू व चुरचू के दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं. चुरचू प्रखंड को जिला मुख्यालय से यह मार्ग जोड़ता है. चार साल पहले इस मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनाया गया था. सड़क के दोनों किनारे पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. दोनों ओर सड़क के किनारे बाउंड्री दे दी गयी है. जिससे पानी निकासी पूरी तरह रूक गया है.