Advertisement
दुकानदार पर फरसा से वार, हालत नाजुक
दारू : बुधवार को सनकी युवक ने चौमिंग दुकानदार को फरसा से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल भैया शिशिर सिन्हा (35 वर्ष) पिता- भैया बसंत कुमार सिन्हा की हालत गंभीर है. वह दारू थाना क्षेत्र के बक्सीडीह का रहने वाला है. घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की प्रक्रिया […]
दारू : बुधवार को सनकी युवक ने चौमिंग दुकानदार को फरसा से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल भैया शिशिर सिन्हा (35 वर्ष) पिता- भैया बसंत कुमार सिन्हा की हालत गंभीर है. वह दारू थाना क्षेत्र के बक्सीडीह का रहने वाला है. घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की प्रक्रिया चल रही थी. यह घटना बुधवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे की है.
आरोपी तिलक राम (पिता- महावीर राम) को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. कैसे घटी घटना: भैया शिशिर सिन्हा प्रतिदिन अतवार बाजार परिसर में चौमिंग की दुकान शाम में लगाता है. बुधवार को भी दुकान खोलने की तैयारी कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तिलक राम घर से फरसा लेकर निकला व शिशिर उर्फ सिकू के सिर पर वार कर दिया.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी युवक हमला करने के बाद उपस्थित अन्य लोगों को फरसा लेकर दौड़ाने लगा. ग्रामीणों ने किसी तरह आरोपी को नियंत्रित कर पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement