Advertisement
एलपीजी गैस चोरी करते दो गिरफ्तार
बरही : बरही पुलिस ने जीटी रोड पर एलपीजी टैंक लॉरी से गैस चोरी करने के मामले में ग्राम श्रीनगर के सुजीत यादव व ग्राम जरहिया के पप्पू यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है़ साथ ही एलपीजी गैस से भरे दो टैंक लॉरी नंबर एचआर( 38 टी 0206) व (एचआर 55 एम 6170) बिना नंबर […]
बरही : बरही पुलिस ने जीटी रोड पर एलपीजी टैंक लॉरी से गैस चोरी करने के मामले में ग्राम श्रीनगर के सुजीत यादव व ग्राम जरहिया के पप्पू यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है़ साथ ही एलपीजी गैस से भरे दो टैंक लॉरी नंबर एचआर( 38 टी 0206) व (एचआर 55 एम 6170) बिना नंबर वाले एक आरएस पिकअप वैन, 14 लीटर का 10 गैस सिलिंडर,
टैंक लॉरी से गैस सिलेंडर में गैस भरने के उपकरण व पाइप जब्त किया है़ बरही डीएसपी अविनाश कुमार के अनुसार गिरफ्तार आरोपी रविवार की रात जीटी रोड पर नयीटांड के पास स्थित एक बंद लाइन होटल के पीछे उक्त दोनों टैंक लॉरी से गैस सिलिंडर में चोरी कर भर रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की. मौका-ए-वारदात पर उक्त दोनों को पकड़ लिया गया़ उनके साथ गैस चोरी करने में दो संलिंप्त अन्य व्यक्ति तथा दोनों टैंक लॉरी के चालक व खलासी फरार हो गय़े पुलिस के अनुसार फरार होनेवाले लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है़
बरही डीएसपी के नेतृत्व में इस कार्रवाई में बरही थाना पुलिस शामिल थी़ जीटी रोड पर गैस कटिंग का धंधा बहुत दिनों से चल रहा है. इस धंधे को एक गिरोह संचालित करता रहा है़ बिना नंबर के जब्त पीकअप वैन के बॉडी पर मोबाइल नं़ 983561599 लिखा हुआ है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement