बरही : धौबियाडीह प्रीमियम पेट्रोल पंप लूटकांड के सरगना व मुख्य अभियुक्त गुड्ड सिंह (पिता पीडी सिंह) को बरही थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया.
उसे बरही थाना प्रभारी राजीव कुमार वीर के नेतृत्व में पुलिस ने झुमरीतिलैया आश्रम रोड स्थित उसके घर पर पकड़ा. पुलिस को उसके घर से वे दोनों बैग भी बरामद हुए. जिसमें 23 लाख 40 हजार रुपये प्रीमियम पेट्रोल पंप के लोग बैंक में जमा करने बरही ले जा रहे थे.
उक्त पेट्रोल पंप के मालिक मासूम अहमद से दोनों बैग की पहचान करायी गयी. मालूम हो कि लूट की यह घटना जीटी रोड पर विलौतिया मोड़ के समीप एक जुलाई को घटी थी. इस लूटकांड में शामिल कई अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गुड्ड सिंह फरार था.
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा रखी थी. वह जैसे ही आश्रम रोड स्थित अपने घर आया, पकड़ा गया. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि लूटी गयी रकम का बड़ा हिस्सा उसने अपने बैंक खाते में डाल दिया था. पुलिस ने उसके खाते को सील कर दिया है. उसके खाते में अभी एक लाख 31 हजार रुपये बचा हुआ है.