हजारीबाग : पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में मटवारी मुहल्ला के मुकेश नारायण से महिला पुलिस थाना में पूछताछ कर रही है. सोमवार को भुक्तभोगी महिला बेबी देवी के पिता रामचंद्र प्रसाद ने सदर महिला थाना में शिकायत की कि मेरी पुत्री को उसके ससुराल वाले एक कमरे में बंद कर रखा है.
शिकायत पर सदर थाना के एसआइ जगदीश राय तथा महिला पुलिस बल मटवारी मुहल्ला के मुकेश के घर पहुंची. वहां देखा कि महिला एक अंधेरे कमरे में बंद है. महिला और उसके पति को पुलिस थाना ले आयी.
महिला थाना के एएसआइ कनक लता सोय आरोपी पति और उसके परिवारवालों से पूछताछ कर रही है. महिला को एक पुत्री और एक पुत्र है. भुक्तभोगी महिला ने बताया कि ससुराल वाले मुङो मारपीट व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं.