कटकमसांडी : शाहपुर मुखिया तापेश्वर साव के हत्या मामले में गांव के दो आरोपी को कटकमसांडी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें विजय यादव पिता केशव यादव, पप्पू यादव पिता छेदी यादव शामिल हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी कर रही है.
डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल शाहपुर, ढौठवा, बारीकोला, झोंझी, डांटो समेत आसपास के जंगलों में उग्रवादियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चला रही है. मालूम हो कि मुखिया तापेश्वर साव की हत्या 19 अगस्त की रात अज्ञात लोगों द्वारा कर दी गयी थी.