Advertisement
अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों की हड़ताल
हजारीबाग : इलाहाबाद में अधिवक्ताओं पर पुलिस जुल्म व हत्या के विरोध में हजारीबाग के वकीलों ने कामकाज बंद रखा. इस दौरान बार भवन में अधिवक्ताओं की बैठक हुई. इसमें अधिवक्ता की हत्या की निंदा की गयी एवं पुलिस जुल्म का विरोध किया गया. बैठक में झारखंड बार काउंसिल के निर्देश पर 16 मार्च को […]
हजारीबाग : इलाहाबाद में अधिवक्ताओं पर पुलिस जुल्म व हत्या के विरोध में हजारीबाग के वकीलों ने कामकाज बंद रखा. इस दौरान बार भवन में अधिवक्ताओं की बैठक हुई. इसमें अधिवक्ता की हत्या की निंदा की गयी एवं पुलिस जुल्म का विरोध किया गया.
बैठक में झारखंड बार काउंसिल के निर्देश पर 16 मार्च को अधिवक्ताओं के देशव्यापी हड़ताल में हजारीबाग बार एसोसिएशन के वकील शामिल होंगे. 16 मार्च को हजारीबाग के वकील अपना कामकाज नहीं करेंगे. बैठक में बार एसोसिएशन के सचिव राजकुमार राजू, शंभु कुमार, एमके सिन्हा, दुर्गा प्रसाद, इना सहाय, मीरा कुमारी, प्रमोद सिंह, कालीदास पांडेय, धन कुमार जैन, सुमन सिंह, सरयू राम, आरिफ कंवार, रामटहल महतो, किशोरी मोहन वर्मा, धर्मेद्र चौधरी, मुरारी शंकर सिन्हा, मनोज शर्मा, गुलाम जिलानी, प्रभात सिन्हा, स्वरूपचंद जैन, सुरेश कुमार सिंह, रीमा वर्मा, रामेश्वर राम, हीरालाल, राजेंद्र राणा, राजेंद्र महतो, जयप्रकाश महतो, रवींद्र ओझा, अफाक खान, मो इरफान, रूप सनातन, अनवर खान, बहजाद अंसारी समेत काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement