हजारीबाग : नगर पर्षद हजारीबाग अध्यक्ष के नाम के सूची पट में छेड़छाड़ का वार्ड पार्षदों ने विरोध किया है. कार्यवाहक अध्यक्ष मनीष जायसवाल के नाम को वाइटनर से मिटाया गया है. अध्यक्ष सूची पट नगर पर्षद अध्यक्ष के कक्ष में लगा हुआ है.
क्या है मामला : नगर पर्षद अध्यक्ष कक्ष में पूर्व में लगे सूची पट को बदला गया है. पहले लकड़ी के बोर्ड पर पेंट से नगरपालिका के पहले अध्यक्ष से अब तक के अध्यक्षों की सूची लगी हुई थी. वर्तमान में फ्लैक्स फाइबर में सूची पट बनाया गया है.
इसमें क्रम संख्या 23 में कार्यवाहक अध्यक्ष मनीष जायसवाल का नाम था. इनका कार्यकाल एक फरवरी 2010 से सात मई 2013 तक अंकित है. जिसे वाइटनर से मिटा दिया गया है. इस सूची पट में 24वें अध्यक्ष वर्तमान अंजली कुमारी का नाम तक अंकित है.
बैठक बुलायी जायेगी : वार्ड-26 के पार्षद पंकज गुप्ता ने कहा कि पार्षदों को भी सूची पट में छेड़छाड़ की जानकारी हुई है. शीघ्र ही इस मामले पर पार्षदों की आपात बैठक होगी. जिसमें आगे का निर्णय लिया जायेगा. वार्ड नंबर 28 के पार्षद विजय चौधरी ने कहा कि किस परिस्थिति में ऐसा काम किया है, इसकी जांच करवायेंगे.
वार्ड 16 के मो नसीम ने कहा कि साजिश के तहत नाम हटाया गया है. जांच कर दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. वार्ड–तीन के बबिता वर्मा ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. वार्ड–पांच के विश्वनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि यह मामला जांच का विषय है. ऐसी गलती नगर पर्षद कार्यालय में नहीं होनी चाहिए. वार्ड-30 के पार्षद प्रफुल कुमार ने कहा कि बोर्ड देखने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देंगे.
पूर्व वार्ड पार्षद विकास यादव ने कहा कि इस मामले में कुछ नहीं कहूंगा. पूर्व वार्ड पार्षद मो निजामउद्दीन, अशोक वर्मा ने कहा कि नगर पर्षद में इस तरह का काम नहीं होना चाहिए. नगर पर्षद उपाध्यक्ष आनंद देव ने कहा कि बोर्ड सूची पट से नाम को किसने मिटाया है, इसकी जांच कराऊंगा. कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने कहा कि कार्यालय के कर्मचारी यह काम नहीं कर सकता है. जिसने भी यह काम किया है जांच के बाद खुलासा हो जायेगा.