बड़कागांव. पारा शिक्षकों की बैठक आंबेडकर चौक के समीप हुई. अध्यक्षता धर्मनाथ राम ने की. पारा शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री नीरा यादव को बधाई दी.
शिक्षकों ने 18000 रुपये मानदेय बढ़ाने एवं छह व आठ के टेट पास पारा शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू करने, एक व पांच टेट पास शिक्षकों की द्वितीय, तृतीय सूची तैयार कर नियुक्ति को पूरा करने की मांग की गयी है.
मौके पर मुनेश राम, कमलेश श्रीवास्तव, रामवृक्ष राम, हीरामणि प्रसाद दांगी, ओमप्रकाश, जावेद आलम, बसंत कुमार, राकेश कुमार, राजू कुमार, संजय निगम, कैसर अंजुम, तुलसी महतो, देवेंद्र कुमार, रजनी कुमारी, चमेली कुमारी, चंद्रावती वर्मा, संतोषी कुमारी, रवि कुमार उपस्थित थे.