चौपारण : थाना क्षेत्र के ग्राम भटबिगहा निवासी उषा देवी ने सास, पति और देवर पर दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उषा देवी पति दशरथ रजक ने थाना में लिखित आवेदन दिया है.
क्या है आरोप : उषा देवी द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उसकी शादी 2011 में दशरथ राजा के साथ हुई है. शादी के कुछ ही दिन बाद ससुरालवाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. मायकेवालों द्वारा मोटरसाइकिल नहीं दिये जाने पर उषा के साथ मारपीट कर ससुरालवालों ने उसे मायके भेज दिया. 31 जुलाई को जब पुन: उषा अपने ससुराल भटबिगहा लौटी तो ससुरालवालों ने उसे प्रवेश करने नहीं दिया. उषा एक बच्चे की मां है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.