हजारीबाग : इचाक थाना क्षेत्र के गुंजा गांव से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. डेटोनेटर और जिलेटिन एक बोरे में भरा हुआ था. एसपी अखिलेश झा ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि बरामद विस्फोटक किसका है और यहां क्यों लाया गया था.
इचाक थाना प्रभारी गुंजा गांव के दो लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि विस्फोटक उनका नहीं है, जबकि उन्हीं दोनों के घर के बाहर बोरे में डेटोनेटर व जिलेटिन रखे हुए थे. जांच-पड़ताल के बाद मामला दर्ज होगा.