हजारीबाग : हजारीबाग शहर में प्रस्तावित सभी बड़ी योजनाओं का काम पूरा होगा. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने शुक्रवार को शहर के 32 बड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण किया.
* भूमि संरक्षण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र डेमोटांड़ : यशवंत सिन्हा इस केंद्र में जाकर उपनिदेशक सुनील कुमार से वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. यह संस्थान जैसमीन को स्थानांतरित करने से हो रही परेशानियों, इस केंद्र के पार्क, चाय बगान, जैविक खाद निर्माण, कार्य बंद होने के कारणों को जाना. फूल, बगवानी एवं सब्जी उत्पादन से किसानों को होनेवाले फायदे जैसे कार्य प्रभावित हो गये हैं. किसानों को आवासीय प्रशिक्षण नहीं मिल रहा है. इसके अलावे सभी लंबित योजनाओं पर पूरी रिपोर्ट मांगी.
* चावल अनुसंधान स्टेशन हजारीबाग : यशवंत सिन्हा ने इस केंद्र को स्वतंत्र अधिकार देने से स्थानीय स्तर पर होनेवाले लाभ की जानकारी ली. मुख्य वैज्ञानिक श्री बरियार और श्री मैथी ने इस केंद्र द्वारा किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया.
* कोनार पुल : 19 नवंबर 2013 से बन रहे कोनार पुल के कार्यों को देखा. दो करोड़ 35 लाख की लागत से बन रहे पुल का कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है. यशवंत सिन्हा ने पीडब्ल्यूडी विभाग के सचिव को इसकी जानकारी देने की बात कही.
* हजारीबाग रिंग रोड निर्माण कार्य : हजारीबाग-रामगढ़ रोड एनएच 33 कोनार पुल के पास रिंग रोड के प्रवेश स्थल पर यशवंत सिन्हा भू अर्जन के अधिकारियों के साथ बातचीत की. भू अर्जन पदाधिकारी बंका राम ने यशवंत सिन्हा को रिंग रोड के बारे में पूरी जानकारी दी. रिंग रोड में 20 गांव की भूमि अधिग्रहण का काम अंतिम चरण पर है. मुआवजा राशि वितरण के कार्य के बाद आगे रिंग रोड का निर्माण होगा. बंका राम ने यह भी बताया कि रिंग रोड के लिए सरकार के स्तर पर कई बैठकों में कार्य प्रगति की समीक्षा भी की जा रही है.
* संत कोलंबा कॉलेज बहुउद्देशीय परीक्षा भवन : 2007 से एक करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह भवन अधूरा है. प्राचार्य डॉ सुशील टोप्पो और डॉ अनवर मल्लिक ने इस भवन के अधूरा होने संबंधी पूरी जानकारी दी.
* पर्यटन भवन : डिस्ट्रक्टि मोड़ के आगे नवनिर्मित पर्यटन भवन का निरीक्षण यशवंत सिन्हा, अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने किया. झारखंड सरकार पर्यटन विभाग द्वारा संचालन के लिए केंद्र को एक निजी व्यक्ति को अधिकृत किया गया है. इस पर्यटन केंद्र के बाहर खड़े दो-चार हाइवा वाहन, बंधे गाय और अनियमित तरीके से हो रहे निर्माण कार्यों को भी देखा. हजारीबाग जिले में आनेवाले पर्यटकों को पूरी जानकारी देने के लिए बनें इस केंद्र की इस दशा को देख कर काफी नाराज हुए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पर्यटन विभाग के सचिव से बात करूंगा और पूरे केंद्र की स्थिति की जानकारी उन्हें भी दूंगा.
* जिला विज्ञान केंद्र : इंडोर स्टेडियम के बायीं ओर नवनिर्मित जिला विज्ञान केंद्र का यशवंत सिन्हा ने निरीक्षण किया. सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि चारों ओर झाड़ी के बीच यह नवनिर्मित भवन छिपा हुआ था. जवानों द्वारा झाड़ी सफाई करने के बाद यह केंद्र सामने आया है. इसका भी इस्तेमाल करायें.
* बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर : केंद्र और राज्य सरकार के दो करोड़ की लागत से बना यह भवन अधूरा पड़ा हुआ है. इसमें एक करोड़ 60 लाख रुपये खर्च हो गये हैं. यशवंत सिन्हा ने कहा कि इस अधूरे परियोजना को पूरा करायेंगे. हजारीबाग-चतरा-कोडरमा और आसपास के सभी कलाकारों को कला प्रदर्शन करने का यहां अवसर मिलेगा. देश-विदेश के भी कलाकार यहां पर आयेंगे.
* झील का निरीक्षण : यशवंत सिन्हा ने कहा कि बड़ा झील के चारों ओर सीआरपीएफ के जवानों ने पाथवे का निर्माण किया है. यह देख कर काफी अच्छा लगा. इसे और बेहतर बनाने में पूरा सहयोग करूंगा. झील सौंदर्यीकरण कार्य जो लंबित है. उसे भी पूरा कराऊंगा. झील त्रिमूर्ति के पास खाली जमीन पर भी आधुनिक पार्क बनेंगे. इसके लिए संभावनाओं के अनुरूप योजनाएं लाऊंगा.
* निर्मल महतो पार्क : निर्मल महतो पार्क का श्री सिन्हा ने निरीक्षण किया. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से पार्क के संबंध में जानकारी ली. इस पार्क को और बेहतर बनाने और कमियों को दूर करने के बारे में भी जाना.
नगवा हवाई अड्डा : जिला प्रशासन के पास नगवा हवाई अड्डा के चहारदीवारी के लिए तीन करोड़ रुपये उपलब्ध है. राज्य सरकार ने भी 20 करोड़ रुपये इस योजना के लिए रखा है. नगवा हवाई अड्डा निर्माण के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार के अधिकारियों से बात करूंगा.
* मौलाना आजाद इंडोर स्टेडियम व स्वीमिंग पुल : यशवंत सिन्हा ने इंडोर स्टेडियम और स्वीमिंग पुल का निरीक्षण किया. इन दोनों संस्थानों को विकसित करने का आश्वासन दिया.
* हजारीबाग रेलवे स्टेशन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कूद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण यशवंत सिन्हा ने किया. प्रधानमंत्री के बनने वाले मंच एवं अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी ली. रेलवे के अधिकारी और संवेदक ने पूरी जानकारी दी.