इचाक (हजारीबाग) : इचाक थाना क्षेत्र के बरवां गांव की तीन नाबालिग छात्र से तीन युवकों ने दुष्कर्म किया. घटना गुरुवार की है. छात्राओं के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक बालिग व एक नाबालिग आरोपी फरार है. पुलिस ने तीनों छात्राओं को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
* बोंगा में किया दुष्कर्म : पुलिस को दिये आवेदन में छात्र ने बताया कि गुरुवार को तीनों छात्र परीक्षा देकर घर लौट रही थी. जलौंध चौक पर तीनों युवकों ने घर दिखाने के बहाने बोंगा गांव के एक खाली मकान में ले गये. जहां तीनों ने उन लोगों के साथ दुष्कर्म किया व देर रात तक रोके रखा. शुक्रवार को छात्राओं ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.
* इचाक के बरवां गांव की घटना
* बोंगा स्थित एक खाली मकान में छात्राओं को रोके रखा
* प्रेम, प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है. तीनों छात्र को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रहा है.
रविशंकर सिंह
थाना प्रभारी