केरेडारी : झाविमो नेता शिवलाल महतो ने कहा कि विस्थापन के मुद्दे पर लड़ रहे भू रैयतों के ऊपर पुलिसिया फायरिंग शर्मसार करनेवाली घटना है. शिवलाल महतो भू रैयतों की ओर से मांग पत्र डीसी को सौंपा. घटना की निंदा की. कहा कि इस घटना से क्षेत्र में लोकतंत्र की हत्या हो रही है.
पुलिस अपने बचाव में भू रैयतों पर आंसू गैस, पानी बौछार या हवा में फायरिंग कर सकती थी. किसी का जान लेना कहां का अन्याय है. भू रैयतों का जमीन पर पूरा हक है. किसी भी कंपनी में यह हिम्मत नहीं है कि जमीन पर कब्जा कर सके. रैयतों की रजामंदी व सहमति से ही कंपनी जमीन ले सकती है.
मृतक के परिजनों को 30 लाख मुआवजा, नौकरी, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ व इंदिरा आवास देने की मांग की है. घायलों को 10-10 लाख रुपया मुआवजा व इलाज का संपूर्ण खर्च भुगतान करने की मांग शामिल है.