21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरित्रवान बने व लोगों को चरित्रवान बनाने में सहायता करें

गौतम बुद्ध आइटीआइ में राष्ट्रीय युवा दिवस सह विवेकानंद समारोह12हैज16 में- कार्यक्रम में मौजूद विनय मिश्रा व अन्य.हजारीबाग. गौतम बुद्ध आइटीआइ हजारीबाग में राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. स्वामी विवेकानंद के जीवन व संदेश विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अध्यक्ष गजानंद पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद […]

गौतम बुद्ध आइटीआइ में राष्ट्रीय युवा दिवस सह विवेकानंद समारोह12हैज16 में- कार्यक्रम में मौजूद विनय मिश्रा व अन्य.हजारीबाग. गौतम बुद्ध आइटीआइ हजारीबाग में राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. स्वामी विवेकानंद के जीवन व संदेश विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अध्यक्ष गजानंद पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से हमें यही संदेश मिलता है कि हम चरित्रवान बने और लोगों को चरित्रवान बनाने में सहायता करें. चाणक्या आइएएस एकेडमी के उपाध्यक्ष विनय मिश्रा ने युवाओं को निर्भय होने की सलाह दी. श्री मिश्रा ने कहा कि स्वामी जी के जीवन की एक घटना यह बताता कि कै से भय से मुक्त होकर आत्म विकास किया जा सकता है. आत्म संयम, आत्म श्रद्धा एवं आत्मविश्वास के बल पर देश को महान बनाया जा सकता है. संत कोलंबा कॉलेज के शिक्षक जय प्रकाश रविदास ने भेदभाव को भुला कर भारत माता के सच्चे सपूत बनने का आह्वान किया. स्वामी विवेकानंद का संदेश मनुष्य निर्माण है. मनुष्य निर्माण का अर्थ उनके सदगुणों का विकास है. प्राचार्य अजय अग्रवाल ने भाग लेने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया. इस मौके डॉ विजय कुमार मिश्रा, सेवानिवृत्त डीडीसी जयगोपाल राय, चाणक्या की रिजनल मैनेजर रिमा मिश्रा के अलावा कई लोग उपस्थित थे. पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अतिम कुमार(संत कोलंबा कॉलेज), रवि कुमार(अन्नदा कॉलेज), मुकेश कुमार(गौतम बुद्ध आइआइटी), मो सरफराज तथा आशीष पाठक (गौतम बुद्ध आइआइटी), किसन कुमार(संत कोलंबा कॉलेज) शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें