Advertisement
18 दिन बाद मिला महिला का शव
पति ने ही पत्नी की हत्या कर दी थी बरही : गिरिडीह पुलिस ने बरही थाना के सहयोग से शुक्रवार को जवाहर घाट स्थित पहाड़ी पर लगभग 200 फीट की ऊंचाई पर रूना खातून का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया. शव की बरामदगी मृतका के पति सद्दाम अंसारी (ग्राम मखमार्गो, थाना बिरनी, जिला गिरिडीह) की […]
पति ने ही पत्नी की हत्या कर दी थी
बरही : गिरिडीह पुलिस ने बरही थाना के सहयोग से शुक्रवार को जवाहर घाट स्थित पहाड़ी पर लगभग 200 फीट की ऊंचाई पर रूना खातून का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया.
शव की बरामदगी मृतका के पति सद्दाम अंसारी (ग्राम मखमार्गो, थाना बिरनी, जिला गिरिडीह) की निशानदेही पर की गयी. रूना की हत्या का आरोप पति सद्दाम अंसारी पर है. इस कार्रवाई में गिरिडीह के डीएसपी राजकुमार मेहता, सरिया इंस्पेक्टर रामलाल राम, बिरनी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, बरही थाना प्रभारी अकील अहमद व पुलिस जवान शामिल थे.
क्या है मामला
डीएसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि रूना खातून (पिता हबीब मिरदा, थाना संतोषपुर हावड़ा पश्चिम बंगाल) का विवाह पिछले सितंबर माह में सद्दाम अंसारी के साथ हुआ थी. शादी के बाद सद्दाम अंसारी पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा. इसके चलते पति- पत्नी में अनबन रहने लगा था.
सद्दाम ने पत्नी की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने की योजना बनायी. वह घूमाने- फिराने के बहाने रूना को कोडरमा लाया. 20 सितंबर 2014 को पिकनिक कह कर तिलैया डैम स्थित जवाहर घाटी लाया. रूना को फोरेस्ट आइबी के पास पहाड़ी की चोटी पर सुनसान जगह ले जाकर उसकी हत्या कर दी. पहले साड़ी से गला दबाया. फिर पत्थर से उसका सिर कुचल कर मार डाला. घर लौट कर झूठी बात फैला दी कि पत्नी रूना किसी के साथ भाग गयी है.
मगर मृतका के पिता हबीब मिरदा को विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने बिरनी थाना में रूमा की हत्या की आशंका के आरोप में सद्दाम पर प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस ने सद्दाम को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिससे हत्या का खुलासा हुआ. सद्दाम की निशानदेही पर ही रूना का शव 18 दिन बाद बरामद हुआ. मौके पर मृतका के परिजनों ने शव की शिनाख्त की. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement