Advertisement
स्नातक स्तर पर लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम : कुलपति
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जायेगा. डॉ राधा कृष्ण सेमिनार हॉल में गुरुवार को अंगीभूत कॉलेज तथा संबद्ध कॉलेज के प्राचार्यो की अलग-अलग बैठक हुई. दोनों बैठकों की अध्यक्षता कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने की. कुलपति ने कहा कि सभी कॉलेजों में […]
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जायेगा. डॉ राधा कृष्ण सेमिनार हॉल में गुरुवार को अंगीभूत कॉलेज तथा संबद्ध कॉलेज के प्राचार्यो की अलग-अलग बैठक हुई.
दोनों बैठकों की अध्यक्षता कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने की. कुलपति ने कहा कि सभी कॉलेजों में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम लागू किया जायेगा. प्राचार्य सभी तरह की तैयारियां शुरू कर दें.
स्नातक स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार तीन वर्ष में छह परीक्षाएं होगी. सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार ही परीक्षा कैलेंडर बनेगा. प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि सेमेस्टर सिस्टम के कई फायदे हैं. हर छह माह में परीक्षा होने से कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ेगी. छह माह के अंदर पाठयक्रम पूरा होगा. परीक्षा और मूल्यांकन कार्य अल्प अवधि में पूरा कर लिया जायेगा.
ग्रेडिंग सिस्टम लागू होगी. सत्र नियमित होंगे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी भी सिर्फ डिग्री के लिए नामांकन नहीं लेंगे. उन्हें इस बात का बोध होगा कि अब हमें नियमित रूप से कक्षा करनी होगी. हर हाल में पढ़ाई करने के बाद ही परीक्षा में बैठने दिया जायेगा. शिक्षक और छात्रों का सीधा संबद्ध रहेगा.
छात्र नामांकन करा कर सिर्फ परीक्षा के समय कॉलेज नहीं आयेंगे. कुलपति ने अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्यो की बैठक में शैक्षणिक गतिविधि की समीक्षा की. उन्होंने प्राचार्यो को निर्देश दिया कि नैक की तैयारी के लिए सभी प्राचार्य काम करें. रूषा के तहत कमेटी का गठन करें. आवश्यक योजना बना कर विश्वविद्यालय को सौंपे. वेबसाइट पर विद्यार्थी, शिक्षक एवं कर्मचारियों की जानकारी दें.
उन्होंने बताया कि जिस तरह पीके राय कॉलेज ने नैक के मापदंड को पूरा किया. इसी तरह सभी कॉलेज के प्राचार्य यह प्रतिभा दिखायें. कुलपति ने यह भी जानकारी दी कि रूषा के तहत आइडीपी जमा कर दिया गया है.
डिस्टेंश एडुकेशन को प्राथमिकता : कुलपति ने प्राचार्यो को बताया कि प्रो केके श्रीवास्तव को डिस्टेंश एडुकेशन का निर्देशक नियुक्त किया गया है. विश्वविद्यालय परिसर में यह संस्थान काम करेगा. इसके तहत फिजियोथेरेपी, सिविल इंवायरमेंट इंजीनियरिंग, टाटा के सीएसआर के तहत स्किल्ड प्रोग्राम समेत कई विषयों की पढ़ाई शुरू की जायेगी. स्नातक स्तर पर नामांकन नहीं करानेवाले विद्यार्थी इन विषयों की भी पढ़ाई कर सकेंगे. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा समेत सभी प्राचार्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement