7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड…युवक की गोली मार कर हत्या

2हैज22में- मृतक मो आशिक 2हैज23में- विलाप करते परिजनकटकमसांडी. हजारीबाग जिले के कटकमसांडी गांव के एक युवक की हत्या गोली मार कर कर दी गयी. युवक मो आशिक 25 वर्ष (पिता मो इस्माइल मियां) है. मो आशिक शुक्रवार देर शाम कटकमसांडी चौक से अपने घर जा रहा था. रास्ते में अपराधियों ने उसे गोली मार दी. […]

2हैज22में- मृतक मो आशिक 2हैज23में- विलाप करते परिजनकटकमसांडी. हजारीबाग जिले के कटकमसांडी गांव के एक युवक की हत्या गोली मार कर कर दी गयी. युवक मो आशिक 25 वर्ष (पिता मो इस्माइल मियां) है. मो आशिक शुक्रवार देर शाम कटकमसांडी चौक से अपने घर जा रहा था. रास्ते में अपराधियों ने उसे गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पांच गोली चलने की आवाज लोगों ने सुनी. युवक का मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही पड़ा था. पहले लोग इसे सड़क दुर्घटना समझे. बाद में गोली चलने की पुष्टि हुई. युवक को कटकमसांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया जहां से उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की पुष्टि मृतक के भाई चरकू ने भी की है. कटकमसांडी थाना प्रभारी जेके आजाद ने कहा कि प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें