14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष पर पिकनिक स्पॉट पर रहा लोगों का जमावड़ा

1हैज50में-जमुनिया डैम में जश्न मनाते युवक.1हैज51में- पिकनिक में शामिल लोग.1हैज52में- कार्यकर्ताओं के साथ विधायक जयप्रकाश भाई पटेल.विष्णुगढ़. नववर्ष का स्वागत विष्णुगढ़ तथा टाटीझरिया प्रखंड के लोगों ने गरमजोशी के साथ किया. हैप्पी न्यू ईयर, नववर्ष की हार्दिक शुभकामना एक-दूसरे को लोग दिनभर देते रहे. ग्रिटिंग कार्ड कम, उसके जगह पर मोबाइल द्वारा एसएमएस कर लोगों […]

1हैज50में-जमुनिया डैम में जश्न मनाते युवक.1हैज51में- पिकनिक में शामिल लोग.1हैज52में- कार्यकर्ताओं के साथ विधायक जयप्रकाश भाई पटेल.विष्णुगढ़. नववर्ष का स्वागत विष्णुगढ़ तथा टाटीझरिया प्रखंड के लोगों ने गरमजोशी के साथ किया. हैप्पी न्यू ईयर, नववर्ष की हार्दिक शुभकामना एक-दूसरे को लोग दिनभर देते रहे. ग्रिटिंग कार्ड कम, उसके जगह पर मोबाइल द्वारा एसएमएस कर लोगों ने शुभकामनाएं दी. विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने नववर्ष का पहला दिन अपने बनासो स्थित आवास में अपने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ बिताया. विभिन्न पिकनिक पार्कों पर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ लगी रही. जमुनिया डैम में पिकनिक मनाने डॉ विपिन कुमार, डॉ एसएन लाल, डॉ अनूप कुमार, डॉ अरुण कुमार के अलावे कई लोग पहुंचे थे. यहां पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ थी. कोनार डैम स्थित पिकनिक स्पॉट पर विष्णुगढ़ प्रखंड के अलावे दूर-दराज से लोग आये थे. सतगढ़वा पुल के अलावे विष्णुगढ़ प्रखंड के कई जलाशयों में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ दिखी. टाटीझरिया प्रखंड के कारी चट्टान धाम के अलावे अन्य नदी, तालाबों के किनारे लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. युवकों की टोली जगह-जगह पर नववर्ष का स्वागत नृत्य, संगीत और जश्न मना कर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें