इचाक. थाना क्षेत्र के भराजो गांव निवासी एक महिला ने इचाक थाना में आवेदन डेकर गांव के ही शंकर यादव पर जबरन अपहरण कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
आवेदन में कहा गया है कि 26 दिसंबर को वह जंगल दातुन पत्ता तोड़ने गयी थी. इसी बीच शंकर यादव व एक अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल से जंगल आये व जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गये. तीन दिनों तक उसके साथ जबरन बलात्कार किया. फिर उसे कोलकाता ले जाया जा रहा था. विरोध करने पर रास्ते में उसे छोड़ दिया.
फिर वह घर आयी व अपने पति के साथ इचाक थाना में बुधवार को आवेदन दिया. इचाक पुलिस महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.