इचाक : चालक को गोली मार कर ट्रक नंबर (एचआर38क्यू/6432)को अगवा कर भाग रहे दो अपराधियों में से एक को ग्रामीणों ने सिरसी विद्यालय के पास घेर कर पकड़ा. पकड़े गये अपराधी को ग्रामीणों ने इचाक पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दूसरा भागने में सफल रहा.
गिरफ्तार अपराधी रंजीत कुमार पांडेय, बहेरा आश्रम चौपारण का रहनेवाला है. पुलिस ने अपराधी के पास से एक पिस्तौल और तीन गोली बरामद किया है. घायल चालक इटखोरी के राजपुर गांव का उदय सिंह हैं.
इनके मुंह में गोली लगी है. इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा है. ट्रक इटखोरी के मृत्युंजय सिंह की है. घायल चालक को मुरदा कल्याण समिति के मो खालिद ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया.