हजारीबाग : पति ने पत्नी और पुत्र को डेढ़ लाख में यूपी के बरेली में बेच दिया. महिला किसी तरह भाग निकली. पीड़िता कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बेंदी गांव की विवाहिता निशा देवी और दो साल का पुत्र अमन है.
निशा ने एसपी कार्यालय स्थित हेल्प लाइन में पति मोहन राम पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन देने पहुंची.