हजारीबाग : ईद मिलादुन्नवी पर जुलूस-ए- मोहम्मदी चार जनवरी को निकाला जायेगा. जामा मसजिद से रविवार सुबह 10 बजे जुलूस रवाना होगी. शहर के विभिन्न मार्गो से जामा मसजिद में आकर सलातो सलाम के साथ समाप्त होगा. जुलूस की तैयारी को लेकर रविवार को हाफिज कारी मो युनूस फैजी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कहा गया कि हजरत मोहम्मद स.अ. के जन्मदिवस को लेकर सभी लोग अपने घर, दुकान व मुहल्ले को सजायें. सजावट के लिए झंडा, बैनर अपने घर में ही लगायें.
दूसरे समुदाय के घर या मकान पर नहीं लगायें. कोई भी बैनर सड़क पर झूलता हुआ नहीं रहे. सड़क से 20 फीट की ऊंचाई पर लगायें. जुलूस में शामिल वाहन में डीजे साउंड अधिक संख्या में बिल्कुल नहीं लगायें. इससे जुलूस में शामिल लोगों को तकलीफ होती है. डीजे साउंड के स्थान पर चोंगा लगायें. चोंगा उपलब्ध नहीं हो तो सिर्फ दो डीजे साउंड लगायें. गाड़ियों में नाते रसुल स.अ. का कैसेट बजायें. किसी भी तरह के तकरीर का कैसेट
नहीं बजायें.
जुलूस में सिर्फ नारे तकबीर अल्लाहो अकबर, नारे रिसालत, या रसूल अल्लाह, जश्न-ए- ईद मिलादुन्नवी जिंदाबाद के अलावा कोई नारा नहीं लगाया जाये. सभी मौलाना भी नबी की पैदाइश एवं जीवनी पर तकरीर करें. पिछले दिनों तरह-तरह के कैसेट बजाने की शिकायतें मिली है. जो सदभावना के लिए घातक हो सकता है. इससे परहेज किया जाये. जुलूस मोहम्मदी के लिए गाड़ी रोक कर या जबरन कोई चंदा वसूली नहीं किया जाये.
बैठक में मुफ्ती मोबीन, मुफ्ती महबूब आलम, मौलाना हाकिम, मौलाना जाबीर हुसैन, हाफिज गुलाम वारिस, हाफिज अफजल हुसैन, हाफिज मो आरिफ, मौलाना मोख्तार, हाफिज मो युसुफ, कारी अयूब, गुलाम मोइनउद्दीन, नजाबत खान, डॉ साबीर, जुबैर खान, हाजी मुस्ताक, मो इरफानउल्लाह, साने अहमद, मो इसलाम, मो अख्तर, कलीम खान, मोख्तार अहमद, महबूब आलम, अख्तर रिजवी, मुराद खान, मो कलीम, मो मुस्तकीम, मो मुसलिम, अल्लाउद्दीन हव्वारी, असगर अली, रफत ईमाम, ईनामउद्दीन, मो निसार, मो जमाल, मो खुर्शीद, मो आलम, दरगाही खान, फयाज खान, रफीक अंसारी सहित अन्य शामिल हुए. यह जानकारी शकील बिहारी ने दी.