10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा

हजारीबाग : उम्मीदवारों के जीत-हार, दावों और दिलों की धड़कन मतगणना के गिनती के साथ घटेगी-बढ़ेगी. सदर विधानसभा, मांडू, बरकट्ठा और बरही विधानसभा की मतगणना बाजार समिति परिसर में होगी. हर विधानसभा के मतों की गिनती के लिए मतगणना हॉल सज-धज कर तैयार है. मांडू विधानसभा में 28 टेबल पर 15 राउंड में मतों की […]

हजारीबाग : उम्मीदवारों के जीत-हार, दावों और दिलों की धड़कन मतगणना के गिनती के साथ घटेगी-बढ़ेगी. सदर विधानसभा, मांडू, बरकट्ठा और बरही विधानसभा की मतगणना बाजार समिति परिसर में होगी. हर विधानसभा के मतों की गिनती के लिए मतगणना हॉल सज-धज कर तैयार है. मांडू विधानसभा में 28 टेबल पर 15 राउंड में मतों की गिनती पूरी होगी.
सदर विधानसभा के मतों की गिनती 14 राउंड 28 टेबल, बरकट्ठा विधानसभा 15 राउंड 24 टेबल और बरही विधानसभा के लिए 22 टेबल में 16 राउंड में मतों की गिनती पूरी होगी. डीसी सुनील कुमार सोमवार को मतों की गिनती के लिए कर्मियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीडीसी राय महिमापत रे, एसडीओ बरही हर्षिका सिंह, सदर संदीप कुमार, अपर समाहर्ता रंजन चौधरी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. डीसी ने सभी कर्मियों से समय पर मतगणना परिसर के अंदर आने का निर्देश दिया. सुबह सात बजे से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. एसपी अखिलेश झा ने बताया कि मतगणना परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगा. 700 सुरक्षाकर्मी लगाये गये हैं. सीआरपीएफ, जैप और डीएपी के जवान तैनात किये गये हैं. सभी दलों के समर्थक और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल मतगणना परिसर के बाहर तैनात होंगे. हुड़दंग मचाने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
यातायात रूट में परिवर्तन : राष्ट्रीय राजमार्ग-100 और 33 पर वाहनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. दो जगहों पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं. रांची की ओर से आनेवाले वाहनों को संत कोलंबा कॉलेज मोड़ से कोर्रा चौक होते हुए विष्णुगढ़-100 बगोदर की ओर भेजा जायेगा. पटना व बरही की ओर से आनेवाले वाहन बरही जीटी रोड, बगोदर मार्ग विष्णुगढ़ होकर हजारीबाग आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें