हजारीबाग : फरजी चेक से 9.95 लाख रुपये बैंक से निकालने के आरोप में सदर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. स्टेट बैंक मटवारी शाखा के प्रबंधक सुधीर कुजूर ने पकड़े गये तीनों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आरोपियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ासी गांव का सुबोध कुमार मेहता (पिता बालेश्वर महतो), नवाबगंज का चौधरी लक्ष्मण प्रसाद (पिता स्व चौधरी भाजो चरण) तथा मटवारी गांधी नगर मुहल्ला के सत्यदेव कुमार (पिता रामदुलार गुप्ता) हैं. पकड़े गये आरोपियों को सदर पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया.