हजारीबाग : युवती को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करनेवाले युवक के खिलाफ सदर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके अनुसार बड़ी बाजार मुहल्ला की पीड़िता ने गिरिडीह पचंभा दिवान टोला के युवक आशीष राज पर आरोप लगाया गया है. जिसमें कहा है कि आशीष 2010 में बीएड कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. पीड़िता संत कोलंबा कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी.
इसी बीच दोनों के बीच प्रेम हो गया. युवक शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया. काफी दिन बीत जाने के बाद युवती आरोपी युवक पर शादी का दबाव बनाने लगी तो उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद भुक्तभोगी ने महिला थाना में दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.