हजारीबाग : राष्ट्रपति शासन के खिलाफ 18 जुलाई को राजभवन का घेराव होगा. बुधवार को भाजपा की पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में उक्त निर्णय लिये गये. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष टुनू गोप ने की.
मुख्य अतिथि सह घेरा डालो कार्यक्रम प्रभारी राकेश प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम में लगभग 20 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रदेश को रसातल में पहुंचाने वाली कांग्रेस सरकार फिर अपना घिनौना खेल शुरू कर दी है.
कांग्रेस चाहती है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, लूट होती रहे. कहा कि छह जुलाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा. आठ जुलाई को जन जागरण एवं नुक्कड़ सभा होगा. 14 से 18 तक राजभवन को घेरने संबंधी जनता को संदेश दिया जायेगा.
बैठक को लोकनाथ महतो, प्रो बंशीधर रूखैयार, डॉ सुरेंद्र सिन्हा, शिवशंकर प्रसाद गुप्ता, अशोक यादव ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर माला तिर्की, सुशीला देवी, उमा पाठक, बिजुल देवी, अर्पिता चौधरी, मक्ता सहाय, प्रियवंदा, अनिल मिश्र, भैया अभिमन्यु प्रसाद, मोनी जैन, जयप्रकाश दयाल, कृष्ण कुमार सिन्हा, उपेंद्र कुशवाहा, शंभुलाल गुप्ता, विपिन सिन्हा, श्याम किशोर सिंह, गौतम नारायण सिंह, बद्रीनारायण सिंह, मधुसूदन प्रसाद, केवल सुदामा प्रजापति, काली साव, विनोद कुमार विगन, सुनील यादव, रंजन विश्वकर्मा, अब्दुल मनान्न वारसी आदि उपस्थित थे.