रामगढ़ : जल संसाधन विभाग, झारखंड सरकार ने लघु सिंचाई प्रमंडल कार्यालय रामगढ़ के भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. शीघ्र ही विभागीय टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इससे प्रमंडलीय कार्यालय का निर्माण हो सकेगा.
2008 में रामगढ़ बना है लघु सिंचाई प्रमंडल : लघु सिंचाई प्रमंडल, रामगढ़ का सृजन वर्ष 2008 में हुआ था. तब से लेकर आज तक प्रमंडल कार्यालय भवन का निर्माण नहीं हुआ था. वर्तमान में लघु सिंचाई अवर प्रमंडल कार्यालय, रामगढ़ में अस्थायी रूप से चलाया जा रहा है.
निर्माण को लेकर कई बार विभागीय पत्रचार किया गया था. अब भवन निर्माण के लिए विभागीय भूमि उपलब्ध हो गयी है. इससे भवन निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा.
कार्यालय भवन बनने का मार्ग प्रशस्त : बजरंगबली सिंह : लघु सिंचाई प्रमंडल कार्यालय बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इसके निर्माण के लिए विभागीय स्वीकृति मिल चुकी है. उक्त जानकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता बजरंगबली सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि कार्यालय का निर्माण एसडीओ आवास परिसर बिजुलिया में किया जायेगा. इस कार्यालय में दो सब डिविजन व एक डिविजन कार्यालय बनेगा.
विभागीय टेंडर की प्रक्रिया एक पखवारे के अंदर निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उक्त भूखंड पर कार्यपालक अभियंता का आवास एवं चहारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव भी सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है.
– संजय शुक्ला –