हजारीबाग. भारतीय जीवन बीमा निगम की नयी पॉलिसी लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट बीमा योजना का शुभारंभ वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सुरेश चंद्र जोशी ने किया. उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी के अंतर्गत 18 वर्ष से 62 वर्ष तक के व्यक्तियों का बीमा होगा. मूल बीमा धन के बराबर परिपक्वता बीमा धन के साथ बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस हो तो परिपक्ता लाभ मिलेगा.
पॉलिसी अवधि में बीमित व्यक्तियों के मृत्यु होने पर मृत्यु लाभ की राशि के साथ सामान्य परिवर्तनीय बोनस एवं अंतिम अतिरिक्त बोनस मिलेगा. प्रीमियम का 10 गुणा या मूल बीमा धन का 125 प्रतिशत जो अधिक होगी देय होगा. मृत्यु लाभ किसी भी स्थिति में मृत्यु तक जमा किये गये प्रीमियम का 105 प्रतिशत से कम नहीं होगा. दुर्घटना हित लाभ, अपंगता हित लाभ एवं बीमा राइडर का विकल्प चुनने की सुविधा है.