7बीकेटी1में- जनसंपर्क करते झाविमो प्रत्याशी जानकी यादव.बरकट्ठा. बरकट्ठा विधानसभा से झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने बंडासिंघा, तुइयो, बेडोकला, केंदुआ, रागडीह, पलमा गांव का भ्रमण कर लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा. कहा कि जीवन की अंतिम चुनाव की लड़ाई में आप अपना समर्थन देकर मुझे सेवा का एक मौका दें. आपके एक-एक वोट से बरकट्ठा का भविष्य जुड़ा है. मैं पिछले 27 वर्षों से जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करता आ रहा हूं. जनता को 10 वर्ष बाद मौका मिला है कि बाप-बेटे द्वारा किये गये झूठे वादों का जवाब दें. बांझेडीह पावर प्लांट और तिलैया डैम विस्थापन के सवाल पर रेल आंदोलन कर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव, चलकुशा अलग कराने में जेल जाकर प्रखंड का दरजा दिलाने को लेकर लड़ाई लड़ी. इस बार का चुनाव मेरे जीवन का फैसला करेगा. उन्होंने जात-पात तथा दलगत भावना को त्याग कर विकास के लिए सहयोग देने की अपील लोगों से की. जनसंपर्क में एसपी राणा, दयानंद प्रसाद, महावीर यादव, रमेश साहू, सुरेंद्र साव, इसराइल अंसारी, मौलवी रमजान, अशोक यादव शामिल थे. वहीं जिप सदस्य चंदन देवी ने झाविमो प्रत्याशी जानकी यादव के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने बरकट्ठा तथा चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में भ्रमण कर पति जानकी यादव के लिए समर्थन मांगा. उनके साथ प्रमुख लखिया देवी, अनीता देवी, मुखिया दशरथ यादव, केदार यादव, संतोष मोदी, राजेश यादव, सुखदेव यादव शामिल थे.
Advertisement
जीवन का अंतिम चुनाव लड़ रहा हूं : जानकी यादव
7बीकेटी1में- जनसंपर्क करते झाविमो प्रत्याशी जानकी यादव.बरकट्ठा. बरकट्ठा विधानसभा से झाविमो प्रत्याशी प्रो जानकी यादव ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने बंडासिंघा, तुइयो, बेडोकला, केंदुआ, रागडीह, पलमा गांव का भ्रमण कर लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा. कहा कि जीवन की अंतिम चुनाव की लड़ाई में आप अपना समर्थन देकर मुझे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement