7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने बेरोजगारों को ठगा : जयशंकर पाठक

हजारीबाग : सदर विसकांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक ने शुक्रवार को कई गांवों व शहर के मुहल्लों में पदयात्रा व जनसंपर्क किया. मौके पर जयशंकर पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के वादे झूठे साबित हो रहे हैं. लेकिन एक बात सच बोल रहे हैं कि यहां पर शासन करने वाले झारखंड को लूटा और बरबाद […]

हजारीबाग : सदर विसकांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक ने शुक्रवार को कई गांवों व शहर के मुहल्लों में पदयात्रा व जनसंपर्क किया. मौके पर जयशंकर पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के वादे झूठे साबित हो रहे हैं. लेकिन एक बात सच बोल रहे हैं कि यहां पर शासन करने वाले झारखंड को लूटा और बरबाद कर दिया. 14 साल में 10 साल भाजपा ने राज किया.
इन्हें लुटेरों के नाम भी बताना चाहिए. अब वो फिर पूंजीपतियों के हाथ में शासन देना चाहते हैं. जनता समझ रही है. भाजपा गरीबों के हक मारने के लिए मनरेगा सूचना का अधिकार, फूड सिक्युरिटी को बदलना चाहती है. जिसे पूरे तरीके से गरीबों का हक मारा जा सके. कांग्रेस चुनाव प्रभारी सदर विनोद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में युवाओं को रोजगार के सपने दिखा कर ये सत्ता पर काबिज हुए. लेकिन छह महीने के शासन काल में केंद्र की सभी नौकरियों के लिए नियुक्ति पर रोक लगा दी. मोदी ने बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम किया हैं. जनता झारखंड विधानसभा चुनाव में जवाब देगी.
सभा को संबोधित करने वालों में डॉ साबिर हुसैन, दीपक सिन्हा, सुनील सिंह राठौर, उपेंद्र राय, लालवती देवी, भीम दास, गोपाल दास, तुलसी कुशवाहा, राजू चौरसिया, मीठू राम, रवि पांडेय, संजय पांडेय, महेश राम, सलीम रजा, अबदुल बारिक, नरेश यादव, छोटे, शैलेंद्र यादव, प्रकाश यादव, शिवकुमारी सोनी, डॉ जमाल अहमद, प्रो फारूक, मो बेलाल, मणी देवी, नेहरून निशा, अंजय पासवान, प्रमोद खंडेलवाल, मो फिरोज, मनोज भगत सहित कई लोग शामिल थे.
इधर, कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक की पत्नी साक्षी पाठक के नेतृत्व में महिलाओं ने खपरियावां समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. साक्षी पाठक व मां देवकी पाठक ने महिला मतदाताओं से कहा कि जयशंकर इसी गांव का बेटा है. गांव की सभी समस्याओं को जानता है. काम करने का एक अवसर दें. मौके पर उपमुखिया रामकिशोर सावंत, धीरेंद्र दुबे, ओमप्रकाश मिश्र, मुरारी मिश्र, उषा मिश्र, लालचंद मिश्र, सुनीता तिर्की, अंजू मिश्र समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें