विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने थाना गेट के पास जांच के क्रम में ट्रक (जेएच58/5698) पर लदे 15 टन कोयला जब्त किया है. इस संबंध में ट्रक चालक प्रवीण यादव पिता बोधी यादव ग्राम छाताटांड़ (अलपीटो) तथा उप चालक रोहित कुमार पिता बासुदेव महतो ग्राम महुदी थाना बगोदर को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया.
जबकि अज्ञात ट्रक मालिक तथा एमएस इंटर प्राइजेज के मलिक नारायण महतो ग्राम पिपराडीह थाना नावाडीह को आरोपी बनाया गया है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.