हजारीबाग : सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक ने बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड के हुरिया, रेबर, कुरहागढ़ा, नावाखाप, बारीकला समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मतदाताओं से मिल कर कहा कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. कांग्रेस पार्टी ने हिंदुस्तान को विश्व के मानचित्र पर लाने का काम किया है.
केंद्र की कांग्रेस सरकार हमेशा गरीबों के लिए नयी-नयी योजनाएं ला कर विकास का काम किया. मनरेगा योजना, सूचना का अधिकार, भूमि अधिग्रहण बिल ला कर आम लोगों को राहत पहुंचाया गया है. भ्रष्टाचार के सभी मामले उजागर हुए. दोषियों को सजा देने में कोई पक्षपात पूर्ण काम नहीं किया. जिस पर दोष साबित हुआ सभी को सजा दिलाया.
यह काम सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. देश और राज्य के लिए कांग्रेस काम करती है. पूंजीपतियों के लिए नहीं. गरीबों को इंदिरा आवास से लेकर सभी सुविधाएं कांग्रेस सरकार ने ही मुहैया करायी है. इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, आबिद अंसारी, विनोद सिंह, अमिताभ सिन्हा, उदय पांडेय, सरयू यादव, मनोज मोदी, रंजीत यादव, राजू सिंह, बाबर खान, सलीम रजा, मो काजिम अंसारी, धीरेंद्र दुबे, सुखदेव यादव, नागेश्वर यादव, ओमप्रकाश मिश्रा, मो दाउद, फुलचंदी यादव, संदीप मुंडा के अलावा कई लोग उपस्थित थे.