7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्षियों के पास विकास का मुद्दा नहीं है : जेपी पटेल

विष्णुगढ़: मांडू विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने रविवार को विष्णुगढ़ प्रखंड के नागी, तिलैया, झापाटांड़, चानो, बेलवाक्षोर समेत कई गावों में जनसंपर्क किया. जेपी पटेल ने कहा कि 14 साल के झारखंड में हेमंत सोरेन की 14 माह की सरकार ने काम करके दिखा दिया. झारखंड और झारखंड की जनता के […]

विष्णुगढ़: मांडू विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने रविवार को विष्णुगढ़ प्रखंड के नागी, तिलैया, झापाटांड़, चानो, बेलवाक्षोर समेत कई गावों में जनसंपर्क किया. जेपी पटेल ने कहा कि 14 साल के झारखंड में हेमंत सोरेन की 14 माह की सरकार ने काम करके दिखा दिया. झारखंड और झारखंड की जनता के विकास के लिए सभी योजनाओं को धरातल पर तेजी से उतारा. विपक्षी दल घबरा गये हैं. झामुमो ने जो विकास का काम किया है. उसी के आधार पर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं. दूसरे दलों के पास विकास का मुद्दा नहीं है. मांडू विधानसभा को मॉडल विधानसभा बना कर युवाओं को रोजगार से जोड़ूंगा. गांव-गांव में पानी पहुंचाने का काम शुरू हुआ है. इसे वृहद रूप में पूरा करने के लिए एक मौका दें. बेलवाक्षोर गांव के मतदाताओं से कहा कि ऐसा लग रहा है कि घर में स्वागत हो रहा है. बेलवाक्षोर गांव का विकास प्राथमिकता में है. डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा. इनके साथ जिला उपाध्यक्ष टेकोचंद महतो, प्रखंड अध्यक्ष गुरु प्रसाद साव, सचिव शंभुलाल यादव, लाखो महतो, तालेश्वर महतो, परमेश्वर महतो, किशुन महतो, पुरन महतो, नीलकंठ महतो, द्वारिका महतो, रामेश्वर महतो, जानकी महतो, कुंजलाल महतो, कालीकरण महतो, रितलाल महतो, मिठु यादव, हेमलाल महतो, बलराम महतो, बंधन यादव, शेख कल्लू, बोधलाल महतो, शेख मुस्तफा,थनेश्वर महतो, मोहन महतो,शेख तैयब, निजाम अंसारी,शेख मुस्तफा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें