चरही : इचाक के झरपो निवासी अजय प्रसाद (पिता जगदीश महतो) के मोटरसाइकिल को (जेएच02डब्ल्यू/9197) चरही पुलिस ने गश्ती के क्रम में पकड़ा. अजय प्रसाद अपनी मोटरसाइकिल पर 10 बोरा अवैध पोड़ा लादकर कुज्जू हेसागढ़ा से हजारीबाग जा रहे थे.
अजय प्रसाद भागने में सफल रहे. इस संबंध चरही थाना में मामला दर्ज किया गया है.