21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही का विकास करनेवाले प्रत्याशी को चुने

पांडेयबारा में आओ हालात बदलें कार्यक्रम16 हैज 82 मंच पर उपस्थित लोग16 हैज 83 कार्यक्रम में शामिल मतदाताचौपारण. प्रखंड के पांडेयबारा पंचायत में प्रभात खबर द्वारा आओ हालात बदलें कार्यक्रम पर संगोष्ठी हुई. इसमें काफी संख्या में पांडेयबारा के अलावा आसपास के पंचायत के मतदाताओं ने शामिल होकर अपनी बातों को खुल कर रखा. कार्यक्रम […]

पांडेयबारा में आओ हालात बदलें कार्यक्रम16 हैज 82 मंच पर उपस्थित लोग16 हैज 83 कार्यक्रम में शामिल मतदाताचौपारण. प्रखंड के पांडेयबारा पंचायत में प्रभात खबर द्वारा आओ हालात बदलें कार्यक्रम पर संगोष्ठी हुई. इसमें काफी संख्या में पांडेयबारा के अलावा आसपास के पंचायत के मतदाताओं ने शामिल होकर अपनी बातों को खुल कर रखा. कार्यक्रम में शामिल मतदाताओं ने एक स्वर में कहा कि प्रभात खबर द्वारा संचालित आओ हालात बदलें कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यह एक सराहनीय कदम है. समारोह के मुख्य अतिथि पंसस मो मोइनद्दीन ने कहा कि बरही विधान सभा में जाती, धर्म व संप्रदाय से ऊपर उठ कर क्षेत्र का विकास करने वाले प्रत्याशी को चुनने का समय आया है. समझ-बूझ कर ऐसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें जो जनता के सुख-दुख के बेला में साथ दे. सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने वाला तथा जनता की पीड़ा को समझने वाला हो. उप मुखिया ने छोटन कुमार साव ने कहा कि हर हाथ को काम हर खेत में पानी की व्यवस्था करने वाले प्रत्याशी को चुने. तभी इस क्षेत्र का भला होगा. समाजसेवी रामफल सिंह ने कहा कि झारखंड के कोयला से अन्य राज्यों को नियमित बिजली मिल रही है पर झारखंडवासी अंधेरे में जीने को विवश हैं. सड़क, सिचाई, शिक्षा,स्वास्थ्य की हालात क्या है. जनता सब कुछ देख रही है. सरकारी अधिकारी, नेता मालामाल हो रहे हैं और जनता कंगाल हो रही है. डॉ बीके यादव ने कहा कि 14 साल के बाद भी इस राज्य में स्थानीय नीति नहीं लागू हो सका है. यही कारण है कि यहां के युवक रोजी-रोटी के लिए महानगरों की ओर पलायन करने को विवश हैं. हाजरा टेंट हाउस के मालिक जियाउल्ल ने कहा कि गरीब-पिछड़ों की बातों को सुनने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें. जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचा सके. शत-प्रतिशत मतदान के लिए आम लोगों को प्रेरित करने की जरूरत है. मुनेश गुप्ता ने कहा कि गत दिनों हुदहुद से प्रभावित हुए नारायणा तथा पवई गांव के लोगों को अब तक मुआवजे की राशि नहीं मिल सकी है. घटना के बाद लगभग सभी दलों के नेता व सरकारी बाबुओं ने प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया था कि अतिशीघ्र मुआवजा की राशि दी जायेगी. इनके अलावा प्रभु राणा,देवल ठाकुर,मो शहजदा,संजय पांडेय,रामब्यास यादव, मनोज पांडेय, मो फईम खान,अमित कुमार पांडेय, सुखदेव सिंह आदि ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें