14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए बनाये बहुमत की सरकार

15इचाक1 में- आओ हालात बदले कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण.इचाक . शिव मंदिर देवकुली के प्रांगण में शनिवार को प्रभात खबर का आओ हालात बदले अभियान को लेकर संगोष्ठी हुई. इसमें देवकुली पंचायत के ग्रामीणों ने खुल कर अपने विचारों को रखा. मुख्य वक्ता सह कार्यक्रम के अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने कहा कि मीडिया के बदौलत […]

15इचाक1 में- आओ हालात बदले कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण.इचाक . शिव मंदिर देवकुली के प्रांगण में शनिवार को प्रभात खबर का आओ हालात बदले अभियान को लेकर संगोष्ठी हुई. इसमें देवकुली पंचायत के ग्रामीणों ने खुल कर अपने विचारों को रखा. मुख्य वक्ता सह कार्यक्रम के अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने कहा कि मीडिया के बदौलत ही बदलाव संभव है. मीडिया नहीं होता तो आज नेता झारखंड को बेच दिये होते. न्याय नाम की चीज झारखंड में नहीं है. शिकायत करने वाले पर ही कार्रवाई होती है. आरोपी व षड़यंत्रकारी अफसरों के दलाल हो गये हैं. नेता उसके चमचे. पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. गरीबों की आवाज सुनी नहीं जाती. जब तक झारखंड में ईमानदार नेता नहीं जीतेंगे और बहुमत की सरकार नहीं बनेगी तब तक झारखंड का विकास नहीं हो सकता. एक दल की सरकार बने और ईमानदार लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल करें. तभी कुछ उम्मीद की जा सकती है. मुखिया महेंद्र दास ने कहा कि 14 वर्षों में बहुमत की सरकार नहीं बनी. खरीद-फरोख्त के बदौलत राज्य में नौ मुख्यमंत्री बने. इन्हें राज्य की विकास की चिंता नहीं रही. उससे ज्यादा सरकार बचाने में लगे रहे. राज्य में स्थायी सरकार बने. ईमानदार नेता को चुने. इसके लिए सोच-समझ कर वोट देने की जरूरत है. चलकुशा के मुखिया दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य की दुर्दशा के लिए नेता के साथ-साथ जनता भी जिम्मेवार है. पूरे देश का 40 प्रतिशत कोयले का उत्पादन झारखंड से होता है. कोयला निर्यात कर दिया जाता है. झारखंड सरकार में कोयला मंत्रालय भी बनना चाहिए. डीवीसी का मुख्यालय झारखंड में होना चाहिए. तभी झारखंडवासियों को बिजली सही से मिल पायेगी. राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुले. प्रमंडल स्तर पर कृषि संशोधन खोला जाये, ताकि लोग रोजगार पा सके. मिथलेश सिंह ने कहा कि सरकार में शिक्षा शक्ति की कमी के कारण राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है. बहाली नहीं हुई. रोजगार केे अवसर नहीं बने. इस कारण पलायन जारी है. संगोष्ठी में शिक्षक बालेश्वर पासवान, उमेश गिरि, दीपक यादव, शहदेव राम, करूणा सिंह, पंकज सिंह, सुधीर सिंह, अनिल सिंह, मदन राम, अनुपम कुमार, महावीर राम, अशोक केसरी, मनोज ठाकुर, मुकुंद सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, प्रकाश सिंह, संजय मोदी, जाहूल अंसारी, बुधन तुरी, राजू रंजन दास समेत अन्य लोगों ने स्थायी सरकार बनाने पर विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें