14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड…21 तक जमा होंगे नामांकन पत्र

फ्लैग…24 नक्सल प्रभावित बूथों पर हेलीकॉप्टर से जायेंगे मतदानकर्मी14हैज17 में- डीसी सुनील कुमार नामांकन के पहले दिन जानकारी देते. 14हैज18 में- नामांकन के इंतजार में पदाधिकारी.हजारीबाग. हजारीबाग जिला के चार विधानसभा हजारीबाग, बरकट्ठा, बरही, मांडू क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुनील कुमार ने […]

फ्लैग…24 नक्सल प्रभावित बूथों पर हेलीकॉप्टर से जायेंगे मतदानकर्मी14हैज17 में- डीसी सुनील कुमार नामांकन के पहले दिन जानकारी देते. 14हैज18 में- नामांकन के इंतजार में पदाधिकारी.हजारीबाग. हजारीबाग जिला के चार विधानसभा हजारीबाग, बरकट्ठा, बरही, मांडू क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुनील कुमार ने अब तक हुई तैयारी के संबंध में शुक्रवार को अपने कक्ष में पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नामांकन 14 से 21 नवंबर तक होगा. 22 को नामांकन पत्रों की जांच, 24 नवंबर को नाम वापसी, नौ दिसंबर को मतदान होगा. नक्सल प्रभावित 24 बूथों पर हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मी पहुंचाये जायेंगे.चुनाव में रुपये की लेन-देन पर कड़ी नजर : मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालन के लिए 16 कोषांगों का गठन किया गया. प्रत्येक कोषांग के लिए नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, सहायक अनुसेवक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. डीसी ने बताया कि व्यय कोषांग एवं आदर्श आचार संहिता कोषांग को काफी सशक्त बनाया गया है. इसके लिए 19 टीम गठित की गयी है. जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक टीम सख्त निगरानी रख रही है. आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 25 मामले दर्ज किये गये हैं. व्यय कोषांग को हिदायत दी गयी है कि चुनाव में पैसों का खेल न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाये. जिले में कई चेकपोस्ट बनाये गये हैं. इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. सभी गाडि़यों की नियमित चेकिंग हो रही है. 50 हजार से अधिक रुपये के लेन-देन की जांच होगी. जब्त हुए रुपये से संबंधित कागजात दिखाने पर उसे तत्काल मुक्त किया जायेगा. 10 लाख रुपये की लेन-देन की जांच इनकम टैक्स विभाग करेगी. डीसी ने कहा कि आम लोगों को परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा गया है. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ चिह्नित : चार विधानसभा में 1334 बूथ बनाये गये हैं. बरकट्ठा में 239, बरही 292, मांडू 228, हजारीबाग में 392 बूथ होंगे. इनमें 382 नक्सल प्रभावित बूथ चिह्नित किये गये हैं. डीसी ने बताया कि जिले में 540 अतिसंवेदनशील, 592 संवेदनशील, 234 क्रिटिकल और 202 नॉर्मल बूथ हैं. इनमें 151 मॉडल बूथ, 10 महिला बूथ बनाये गये हैं. इसमें सभी मतदानकर्मी, महिलाएं होगी. 114 बूथों पर वेब कास्ट की व्यवस्था की गयी है. एसपी अखिलेश झा ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए काफी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे. कोई बूथ बिना सशक्त बल के नहीं रहेगा. चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए 293 आर्म्स लाइसेंस डिपोजिट कराया गया है. 506 वारंटियों पर कार्रवाई शुरू की गयी है. 776 लीटर शराब जब्त किये गये हैं. 20 हजार मतदानकर्मी लगाये जायेंगे : चार विधानसभा सीट पर मतदान कराने के लिए प्रत्यक्ष रूप से 6400 मतदान कर्मी लगाये जायेंगे. जबकि अप्रत्यक्ष रूप से 20 हजार कर्मियों को चुनाव के लिए लगाया गया है. सभी कर्मियों को छोटे-छोटे ग्रुप में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है. पूरे क्षेत्र को 119 सेक्टर में बांटा गया है. इनमें 310 पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. सभी क्षेत्रों में सेक्टर ऑफिसर लगाये गये हैं. ये अधिकारी मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान करने के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. जागरूकता अभियान पर विशेष ध्यान : मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. डीसी ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह नुक्कड़ नाटक, खेलकूद प्रतियोगिता, विद्यार्थियों के बीच चित्रांकन, रंगोली, लेखन, वाद-विवाद, साइकिल रैली एवं खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सभी बूथों पर बीएलओ लगाये गये हैं. विशेष अभियान के तहत नौ से 17 नवंबर तक यह अभियान जारी रहेगा. पहले दिन एक भी नामांकन नहीं : सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए छह और मांडू विधानसभा के लिए दो नामांकन पत्र खरीदा गया. सदर विधानसभा के लिए भाजपा से मनीष जायसवाल, बसपा से तेतरी देवी, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक से रामेश्वर राम कुशवाहा, पैथर पिपुल्स पार्टी के राजेंद्र प्रसाद और निर्दलीय आलम खान ने प्रपत्र खरीदा. मांडू विधानसभा के लिए दो नामांकन पत्र खरीदे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें