पूर्व चेयरमैन व ट्रस्टी नरेंद्र कुमार आज करेंगे घोषणाआठ एकड़ भूमि पर फैला है कैंपस. कई सुविधाओं से लैस है स्कूल.14हैज1 में- प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते प्रशांत जायसवाल व अन्य. 14हैज2 में- स्कूल का भव्य भवन. हजारीबाग. हजारीबाग-बड़कागांव रोड स्थित शंकरपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल का भवन बन कर तैयार है. पढ़ाई-लिखाई व अन्य कोकुरिकुलर एक्टिविटीज के लिए भी सारी तैयारी हो गयी है. बस अब आगाज का इंतजार है. 15 नवंबर को डीपीएस के पूर्व चेयरमैन व ट्रस्टी नरेंद्र कुमार इसकी घोषणा करेंगे. यह जानकारी डीपीएस हजारीबाग के संचालक प्रशांत जायसवाल, निशांत जायसवाल, निशा जायसवाल ने दी. उन्होंने बताया कि यह स्कूल डीपीएस सोसाइटी, न्यू दिल्ली से मान्यता प्राप्त है. डीपीएस सोसाइटी के तहत पूरे देश में 270 स्कूल एवं विदेश में 19 स्कूल संचालित हो रहा है. संस्था द्वारा झारखंड में डीपीएस बोकारो, डीपीएस रांची, डीपीएस धनबाद के बाद डीपीएस हजारीबाग खोला जा रहा है. श्री जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग का कैंपस आठ एकड़ में है. एकेडमिक सत्र 2015-16 में प्री प्राइमरी से पांच वर्ग तक बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. स्कूल को चार ब्लॉक प्री प्राइमरी, प्राइमरी, सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी में बांटा गया है. स्कूल का उद्देश्य हर क्षेत्र में बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है. अनुभवी शिक्षकों की टीम, एयरी एंड स्पेशियस क्लास रूम, भव्य कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मल्टी मीडिया सेंटर, लाइब्रेरी कम रिडिंग रूम, स्वीमिंग पुल, प्ले ग्राउंड, बैडमिंटन कोट, बास्केट बॉल कोट, मल्टी परपस स्पोर्ट्स स्टेडियम, सेपेरेट रूम फोर आर्ट, म्यूजिक एंड डांस और कैफेटेरिया की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
हेडलाइन…जल्द ही कार्यरूप में आयेगा डीपीएस
पूर्व चेयरमैन व ट्रस्टी नरेंद्र कुमार आज करेंगे घोषणाआठ एकड़ भूमि पर फैला है कैंपस. कई सुविधाओं से लैस है स्कूल.14हैज1 में- प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते प्रशांत जायसवाल व अन्य. 14हैज2 में- स्कूल का भव्य भवन. हजारीबाग. हजारीबाग-बड़कागांव रोड स्थित शंकरपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल का भवन बन कर तैयार है. पढ़ाई-लिखाई व अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement