10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… बड़कागांव विस क्षेत्र में युवा मतदाता होंगे निर्णायक

युवाओं के रोड मॉडल उम्मीदवार की बल्ले-बल्लेसलाउद्दीनहजारीबाग. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में 38 प्रतिशत युवा मतदाता हैं. वयस्क मतदाता 43 और बुजुर्ग मतदाता 19 प्रतिशत हैं. 18 से 29 वर्ष के कुल 121733 मतदाता हैं. वयस्क मतदाता 30 से 49 वर्ष तक के कुल मतदाता 137315 हैं. वर्ष 50 से 80 के बीच 59543 मतदाता हैं. […]

युवाओं के रोड मॉडल उम्मीदवार की बल्ले-बल्लेसलाउद्दीनहजारीबाग. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में 38 प्रतिशत युवा मतदाता हैं. वयस्क मतदाता 43 और बुजुर्ग मतदाता 19 प्रतिशत हैं. 18 से 29 वर्ष के कुल 121733 मतदाता हैं. वयस्क मतदाता 30 से 49 वर्ष तक के कुल मतदाता 137315 हैं. वर्ष 50 से 80 के बीच 59543 मतदाता हैं. कुल मतदाता 318591 हैं. इनमें युवाओं की भागीदारी अहम होगी. चुनावी मुद्दे भी युवाओं के ईद-गिर्द रहेंगे. रोजगार व शिक्षा को बढ़ाने जैसे चुनावी वादे होना लाजिमी है. युवा मतदाताओं का होगा ध्रुवीकरण : चुनावी समर में कूदे सभी उम्मीदवार युवाओं के ध्रुवीकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. नरेंद्र मोदी के प्रति युवाओं का रुझान जग जाहिर है. लेकिन यहां भाजपा उम्मीदवार नहीं है. मोदी फैक्टर युवाओं के बीच गंठबंधन की राजनीति में प्रभावी बन पायेगा यह बात आजसू उम्मीदवार रोशन चौधरी के लिए अहम है. झाविमो प्रत्याशी शिवलाल महतो बाबूलाल मरांडी के नाम पर युवाओं को साथ लाने की कोशिश करेंगे. झामुमो के संजीव बेदिया युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दुहाई देंगे. कांगे्रस उम्मीदवार निर्मला देवी युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी व प्रियंका गांधी की बातों को युवाओं तक ले जायेंगी. भाकपा के रमेंद्र कुमार भी युवाओं के ध्रुवीकरण पर पुराने अनुभव का लाभ लेंगे. सभी दलों के युवा कैडर का रोल भी बढ़ गया है. चुनाव प्रचार व बूथ प्रबंधन युवाओं के कंधों पर होगा. सूचना तकनीक और नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी चुनाव प्रचार भी युवाओं के बीच चर्चा में रहेगा. नोट या निष्पक्ष वोट पर आज की युवा पीढ़ी का निर्णय भी सामने आयेगा. उम्मीदवार को मंजिल तक ले जाने में युवा मतदाता सारथी बनेंगे. बॉक्स में लेना हैतीन जिला के चार प्रखंडों के हैं मतदाता हजारीबाग. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में चार प्रखंड हैं. रामगढ़ जिले का पतरातू प्रखंड, हजारीबाग जिले का बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड और चतरा जिले का टंडवा प्रखंड शामिल है. चारों प्रखंड में युवा व बुजुर्ग मतदाताओं का प्रतिशत भी अलग-अलग है. 18 से 29 वर्ष के उम्र के मतदाता सबसे अधिक है. मतदाताओं की संख्या एक लाख 21 हजार 733 है. वर्ष 30-39 के कुल मतदाता 83003, वर्ष 40-49 के कुल मतदाता 54312, वर्ष 50-59 के कुल मतदाता 34673, वर्ष 60-69 के कुल मतदाता 16896, वर्ष 70-79 के कुल मतदाता 6349 और वर्ष 80 से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 1625 है. बड़कागांव विधानसभा में मतदाता उम्र प्रखंडवार कुल मतदाता ब्योरामतदाता उम्रकेरेडारी टंडवाबड़कागांवपतरातूकुल मतदाता18-29 वर्ष22124 5092 32423 6209412173330-39 वर्ष15260 3439 22848 414568300340-49 वर्ष9385262414164 28139 5431250-59 वर्ष55041261890519003 3467360-69 वर्ष3274471472784241689670-79 वर्ष143718419422786634980-से उपर378715766001625

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें