14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… सौरभ समर्थकों ने राजेंद्र सिंह का पुतला फूंका

12 हैज 7 में पुतला जलाते सौरभ के समर्थक. हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से सौरभ नारायण सिंह को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया. बुधवार को झंडा चौक पर सुबह 10 बजे के करीब सौरभ नारायण सिंह के समर्थकों ने कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र सिंह, झारखंड प्रभारी बीके हरि प्रसाद का पुतला दहन […]

12 हैज 7 में पुतला जलाते सौरभ के समर्थक. हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से सौरभ नारायण सिंह को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया. बुधवार को झंडा चौक पर सुबह 10 बजे के करीब सौरभ नारायण सिंह के समर्थकों ने कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र सिंह, झारखंड प्रभारी बीके हरि प्रसाद का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम में ओमप्रकाश झा, मनोज मोदी,मनोज भगत, कृष्णा प्रसाद, संतोष रविदास,राम कुमार सिंह, नरसिंह प्रजापति, प्रताप सिंह समेत कई युवक शामिल थे. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता इसमें शामिल नहीं हुए.कांग्रेसियों ने पुतला दहन का विरोध किया: कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कांग्रेस भवन में बैठक हुई. बैठक में सदर विस सीट से जयशंकर पाठक को उम्मीदवार बनाने का स्वागत किया गया. हजारीबाग जिला के सभी कांग्रेसी उत्साहित हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय कमेटी के स्तर पर होनेवाले निर्णय को सभी कांग्रेसी स्वीकार करते हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए सभी लोग तन, मन व धन से लगेंगे. कुछ मुट्ठी भर लोगांे ने निजी स्वार्थ के लिए विरोध किया. जयशंकर को सदर विधानसभा से उम्मीदवार बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक दल के नेता राजेंद्र सिंह, मनोज यादव समेत सभी नेताओं को बधाई दी है. कांग्रेस जिला प्रवक्ता दिनेश सिंह राठौर, अनिल उपाध्याय,उदय पांडेय,जहांगीर,शैलेंद्र यादव, रवींद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, राम कुमार गुप्ता, अजीम खान, अमिताभ सिन्हा, संजय पासवान, राजेंद्र सिंह, सदरूल होदा, निसार अहमद, सुनील अग्रवाल, गोविंद राम, सलीम रजा, सरफुउद्दीन, राजकुमार यादव, सदहुल और टुनटुन समेत कई लोगों ने जयशंकर पाठक को उम्मीदवार बनाने पर खुशी जाहिर की है.सौरभ का टिकट क्यों कटा: 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिक ट से सौरभ नारायण सिंह ने चुनाव लड़ा था. चुनाव हारने के बाद सौरभ नारायण सिंह सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार बाहर रहे. सदर विस क्षेत्र की जनता से कट गये. क्षेत्र में जनता की जुबान पर यह बात आम हो गयी कि सौरभ नारायण सिंह भाजपा का टिकट लेने के लिए दिल्ली में जमे हुए हैं. भाजपा के टिकट से हजारीबाग सदर, बड़कागांव से चुनाव लडे़ंगे. सौरभ के समर्थक भी विस क्षेत्र के मतदाताओं को बता रहे थे. कि सौरभ नारायण सिंह भाजपा में शामिल होंगे. यहां तक कि सौरभ के समर्थकों ने भाजपा का टिकट मिलने का दावा भी खुलेआम करने लगे. कांग्रेस विधायक अनंत प्रताप देव के साथ सौरभ भाजपा में शामिल होंगे.भाजपा से टिकट मिलने की आश में सौरभ ने सदर विस क्षेत्र को पूरी तरह से छोड़ दिया. पूरे घटनाक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं ने गंभीरता से लेते हुए भाजपा से संपर्क की खबरों के बाद सौरभ नारायण सिंह को साइड लाइन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें