फ्लैग…छह घंटा बिजली काटने को लेकर लोगों में रोष, उपभोक्ताओं ने चेतावनी दीचुनाव आयोग को संज्ञान लेने के लिए पत्र भेजा गयाहजारीबाग. डीवीसी के कमांड क्षेत्र में छह घंटे बिजली कटौती का विरोध होने लगा है. बिजली उपभोक्ताओं ने कहा कि डीवीसी दिल्ली में मिनिस्ट्री ऑफ पावर, झारखंड सरकार के साथ बैठक कर पैसे की लेन-देन निपटा ले. डीवीसी आम आदमी को परेशानी में नहीं डाले. बिजली का सीधा असर आम लोगों के जन-जीवन पर पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी. 11 बजे रात में बिजली आने से बच्चे उतनी रात तक पढ़ाई नहीं कर पायेंगे. सुबह में भी बिजली कटने से महिलाओं को भी परेशानी हो रही है. हजारीबाग बिजली उपभोक्ता फोरम के संयोजक महेंद्र राम ने कहा कि डीवीसी जल्द बिजली कटौती को नहीं रोकता है तो जनता बाध्य होकर डीवीसी के सभी कार्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. चुनाव आयोग को पत्र : झारखंड बिजली ऊर्जा निगम के हजारीबाग विद्युत महाप्रबंधक सीएल राय ने डीवीसी के बिजली कटौती को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. इसकी एक कॉपी हजारीबाग उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त व उपायुक्त को एक स्मार पत्र सौंपा है. जिसमें डीवीसी के लोड शेडिंग पर रोक लगाने की मांग की गयी है. डीवीसी के छह घंटे लोड शेडिंग से चुनाव कार्य प्रभावित होगा. साथ ही आम लोगों की परेशानी बढ़ेगी. 15 के बजाय 25 प्रतिशत बिजली कटौती : डीवीसी के एक्सक्यूटीव डायरेक्टर कमर्शियल कोलकाता के अनुसार कमांड क्षेत्र में 15 प्रतिशत बिजली कटौती करने का आदेश दिया है. पत्र के अनुसार डीवीसी को साढ़े तीन से पौने चार घंटे तक लोड शेडिंग करना है. जबकि एक नवंबर को डीवीसी ने शिड्यूल के अनुसार छह घंटे लोड शेडिंग किया, जो 25 प्रतिशत बिजली कटौती है. केंद्र से नहीं मिला 5710 करोड़ रुपये : झारखंड के ऊर्जा मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि झारखंड बिजली बोर्ड विखंडन होने से केंद्र सरकार अनुदान के रूप में 5710 करोड़ रुपये देने का वादा किया है. उन्होंने कहा था कि भारत सरकार, डीवीसी के चेयरमैन और राज्य ऊर्जा निगम की बैठक में निर्णय लिया गया कि अनुदान की राशि में से 3500 करोड़ रुपये डीवीसी को दिया जायेगा. लेकिन केंद्र सरकार ने बोर्ड विखंडन की राशि बिजली बोर्ड को नहीं दी. डीवीसी प्रत्येक दिन छह घंटे से अधिक बिजली काटेगीडीवीसी ने लोड शेडिंग का समय तय कियाहजारीबाग. डीवीसी के कमांड क्षेत्र मेंे बिजली संकट गहरायेगा. डीवीसी ने एक नवंबर से झारखंड के कमांड क्षेत्रों में लोड रेगुलेशन करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में डीवीसी एक्सक्यूटिव डायरेक्टर कमर्शियल कोलकाता ने सभी ग्रिड को पत्र भेजा. डीवीसी के ग्रिड से झारखंड बिजली वितरण निगम के विभिन्न विद्युत सबस्टेशन के लिए लोड शेडिंग का समय सारिणी तय किया. प्रत्येक क्षेत्र में छह घंटे बिजली काटी जायेगी. लोड शेडिंग का कारण : डीवीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव संजय सिंह ने बताया कि झारखंड सरकार के डिफॉल्ट इन पेमेंट की वजह से डीवीसी ने बिजली कटौती का निर्णय लिया है. झारखंड सरकार ने 20 अक्तूबर तक डीवीसी को 200 करोड़ देने का वादा किया था. लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया. डीवीसी ने कहा : झारखंड सरकार के साथ कई बार बिजली बिल पेमेंट करने को लेकर बैठक हुई. लेकिन बिजली बिल का बकाया पेमेंट नहीं किया गया. बिजली विभाग करंट बिल का भी भुगतान नहीं कर रही है. जिसके चलते लोड रेगुलेशन का निर्णय लिया गया. निर्धारित समय से पहले ही लोड शेडिंग शुरू : झारखंड बिजली वितरण निगम हजारीबाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि डीवीसी व झारखंड सरकार की बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक तक डीवीसी अपने कमांड एरिया में लोड शेडिंग नहीं करेगा. लेकिन डीवीसी ने निर्धारित समय से पहले ही लोड शेडिंग शुरू कर दिया. सबस्टेशनलोड शेडिंग का समय निर्धारितसिंदूर फीडर एकसुबह 7 से 10 बजे और शाम में 5 से 8 बजेसिंदूर फीडर दोसुबह 7 से 10 बजे और शाम में 5 से 8 बजेसिंदूर फीडर तीनसुबह 7 से 10 बजे और शाम में 5 से 8 बजेमिशन पंचदिरसुबह 7 से 10 बजे और शाम में 5 से 8 बजेमिशन कारगिलसुबह 7 से 10 बजे और शाम में 5 से 8 बजेमिशन संत कोलंबासुबह 7 से 10 बजे और शाम में 5 से 8 बजेलोहसिंघनासुबह 7 से 10 बजे और शाम में 5 से 8 बजेओल्ड छड़वासुबह 7 से 10 बजे और शाम में 5 से 8 बजेन्यू छड़वासुबह 7 से 10 बजे और शाम में 5 से 8 बजेकटकमसांडीसुबह 7 से 10 बजे और शाम में 5 से 8 बजेसिंदूर 11 हजार जबरासुबह 7 से 10 बजे और शाम में 5 से 8 बजेदारू मेरूसुबह 7 से 10 बजे और शाम में 5 से 8 बजेइचाक सुबह 7 से 10 बजे और शाम में 5 से 8 बजेडेमोटांड़सुबह 10 से एक बजे और रात 8 से 11 बजेजबरा सबस्टेशनसुबह 10 से एक बजे और रात 8 से 11 बजेकवालूसुबह 10 से एक बजे और रात 8 से 11 बजेबड़कागांवसुबह 10 से एक बजे और रात 8 से 11 बजेकेरेडारीसुबह 10 से एक बजे और रात 8 से 11 बजेपदमासुबह 10 से एक बजे और रात 8 से 11 बजेबरही सुबह 10 से एक बजे और शाम 5 से 8 बजे
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड…कटौती जारी रही, तो सड़क पर उतरेंगे
फ्लैग…छह घंटा बिजली काटने को लेकर लोगों में रोष, उपभोक्ताओं ने चेतावनी दीचुनाव आयोग को संज्ञान लेने के लिए पत्र भेजा गयाहजारीबाग. डीवीसी के कमांड क्षेत्र में छह घंटे बिजली कटौती का विरोध होने लगा है. बिजली उपभोक्ताओं ने कहा कि डीवीसी दिल्ली में मिनिस्ट्री ऑफ पावर, झारखंड सरकार के साथ बैठक कर पैसे की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement