14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह से नही मिली है पोषाहार की राशि, सेविकाएं परेशान

चौपारण. प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार की राशि सेविकाओं को चार माह से नहीं मिला है. जिसके कारण सेविकाओं को कई परेशानियां हो रही है. जिस दुकान से वे उधार खरीदी है, अब वे दुकानदार भी बकाया राशि की मांग कर रहे हैं. कुछ केंद्र पर […]

चौपारण. प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार की राशि सेविकाओं को चार माह से नहीं मिला है. जिसके कारण सेविकाओं को कई परेशानियां हो रही है. जिस दुकान से वे उधार खरीदी है, अब वे दुकानदार भी बकाया राशि की मांग कर रहे हैं. कुछ केंद्र पर पैसा नहीं मिलने के कारण पोषाहार बंद होने के कागार पर है.कब से है राशि बकाया : आंगनबाड़ी सेविका संघ के जिला संरक्षक राजेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि जुलाई माह से अब तक पोषाहार की राशि सेविकाओं को नहीं मिली है. जब कि सेविकाओं द्वारा क्रय किये गये पोषाहार का वाउचर समय पर कार्यालय में जमा किया गया है. बावजूद सेविकाएं राशि की मांग के लिए आये दिन कार्यालय का चक्कर लगा रही है. क्या कहती हैं सीडीपीओ : सीडीपीओ अंजु कुमारी ने कहा कि सेविकाओं द्वारा सितंबर माह तक का वाउचर कार्यालय में जमा किया गया है. जिसे सत्यापित करने के बाद जिला मुख्यालय को भेजा दिया गया है. जल्द ही सेविकाओं को बकाया पोषाहार की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें