हजारीबाग : जिले में 257 प्रज्ञा केंद्र है. इसमें 189 प्रज्ञा केंद्र काम नहीं कर रहा है. पिछले दो माह से प्रज्ञा केंद्र से जुड़ा झारनेट बंद है. ई नागरिक सेवा का अपना सीएससी आने के बाद झारनेट से काम नहीं हो रहा है. प्रज्ञा केंद्र से मिलनेवाली कई सुविधाएं लोगों को अभी भी नहीं मिल रही है.
जन्म, मृत्यु, एसडीओ स्तर से जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, मेनुअल बनाया जाता है. प्रज्ञा केंद्र का जेल बीडीओ कांफ्रेसिंग सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा है. इस सॉफ्टवेयर से जेल में बंद बंदी से उसके परिजन किसी भी प्रज्ञा केंद्र में जाकर बातचीत कर सकते हैं. पंचायत स्तर के प्रज्ञा केंद्रों में मात्र जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनाया जाता है.