ओके- इंद्रपुरी -पेलावल मार्ग पर ट्रैक्टरों से हो रही है अवैध वसूली

सड़क किनारे ट्रैक्टर लगने से लगता है जाम, लोग परेशानहजारीबाग. इंद्रपुरी से पेलावल जानेवाली सड़क के दोनों ओर ट्रैक्टर खड़ा करने से ट्रैफिक जाम हो रहा है. इससे लोेगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. सुदूर गांवों से ईंट और बालू लाकर ट्रैक्टर सड़क के कि नारे खड़ा कर देते हैं. जिससे ट्रैफिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 3:59 PM

सड़क किनारे ट्रैक्टर लगने से लगता है जाम, लोग परेशानहजारीबाग. इंद्रपुरी से पेलावल जानेवाली सड़क के दोनों ओर ट्रैक्टर खड़ा करने से ट्रैफिक जाम हो रहा है. इससे लोेगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. सुदूर गांवों से ईंट और बालू लाकर ट्रैक्टर सड़क के कि नारे खड़ा कर देते हैं. जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या रोज बढ़ती जा रही है.दलालों की चांदी : सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर मालिक व चालक से अवैध वसूली भी की जा रही है. नाम नहीं छापने की शर्त पर ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि हर दिन आनेवाले प्रत्येक ट्रैक्टर से 30 से 50 रुपये तक वसूले जा रहे है. उन्होंने कहा कि बालू लदे ट्रैक्टर से 30 रुपया और इंर्ट से लदे ट्रैक्टर से 50 रुपया लिया जाता है. वसूली करनेवाले कहते हैं कि आपको डरने की जरूरत नहीं है. इस पैसे में से थाना व ट्रैफिक पुलिस को भी दिया जाता है. किसी प्रकार की दिक्कत को हम लोग संभाल लेंगे.

Next Article

Exit mobile version