17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर,गरीब व अनाथ विद्यार्थी 15 को होंगे पुरस्कृत

अधिराज-भुवन सिंह स्मृति पुरस्कार घोषितहजारीबाग. सदर प्रखंड की पंचायत चुटियारो के गरीब,अनाथ एवं टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कार देने की घोषणा सुप्रसिद्ध कवि शंभु बादल ने की. पुरस्कार 15 अगस्त को उत्क्रमित उवि में दिया जायेगा. उन्होंने वर्ष 2014 के लिए विद्यार्थियों का चयन किया है. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार वर्ष 2013 में राधाकृष्ण पुरस्कार […]

अधिराज-भुवन सिंह स्मृति पुरस्कार घोषितहजारीबाग. सदर प्रखंड की पंचायत चुटियारो के गरीब,अनाथ एवं टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कार देने की घोषणा सुप्रसिद्ध कवि शंभु बादल ने की. पुरस्कार 15 अगस्त को उत्क्रमित उवि में दिया जायेगा. उन्होंने वर्ष 2014 के लिए विद्यार्थियों का चयन किया है. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार वर्ष 2013 में राधाकृष्ण पुरस्कार जो मेरे समग्र साहित्य सेवा के लिए मिला था. जिसकी कुल राशि पंद्रह हजार रुपये थी. मैंने उसी वक्त इस राशि को कमजोर व असहाय विद्यार्थियों को पुरस्कार देनेे की घोषणा की थी. अधिराज-भुवन सिंह स्मृति पुरस्कार उक्त राशि से आरंभ किया जा रहा है. यह राशि अगले वर्ष बढ़ायी जायेगी. चयनित विद्यार्थियों में जिनके माता-पिता नहीं हैं उनमें कोमल कुमारी, रेशम कुमारी, निकिता कुमारी व रोशन सिंह तथा जिनके पिता नहीं है उनमें मनीषा कुमारी, कविता कुमारी, जय कुमार तथा आकाश राम का नाम शामिल है. इसी तरह पंचायत स्तर पर टॉपर रहे गोविंद राणा व द्वितीय टॉपर रही काजल कुमारी का चयन किया जायेगा. शेष विद्यार्थियों में उत्क्रमित उवि सरौनी कला,उत्क्रमित मवि डुमर व नव प्राथमिक विद्यालय चुटियारो के पहली कक्षा से लेकर 10 वीं तक के प्रथम एवं द्वितीय को भी पुरस्कृत किया जायेगा. शंभु बादल ने कहा कि टॉपर व अनाथ विद्यार्थियों को नकद राशि एवं शेष को लेखन व पाठ्य समग्री दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें