14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड…नहीं ले गयी रेडी फूड

फ्लैग… सेविकाओं ने भाड़ा नहीं दिये जाने पररेडी फूड भेजने के लिए पुलिस को बुलानी पड़ी पर नहीं बनी बात 90 दिन में हो जायेगा एक्सपायर4हैज7में- रेडीफूड नहीं ले जानेवाले सेविकाओं से बात करते सीडीपीओ व पुलिस. हजारीबाग. आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को मिलनेवाला रेडी फूड लेने से सेविकाओं ने इनकार कर दिया. सोमवार को […]

फ्लैग… सेविकाओं ने भाड़ा नहीं दिये जाने पररेडी फूड भेजने के लिए पुलिस को बुलानी पड़ी पर नहीं बनी बात 90 दिन में हो जायेगा एक्सपायर4हैज7में- रेडीफूड नहीं ले जानेवाले सेविकाओं से बात करते सीडीपीओ व पुलिस. हजारीबाग. आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को मिलनेवाला रेडी फूड लेने से सेविकाओं ने इनकार कर दिया. सोमवार को शहरी क्षेत्र की सेविकाएं कचहरी स्थित समाज कल्याण कार्यालय पहुंची. सीडीपीओ डॉ रेखा रानी अगस्त माह का रेडी फूड सेविकाओं को अपने-अपने केंद्र में ले जाने को कहा. सेविकाओं ने मांग की कि रेडी फूड रिक्शा से ले जाने के लिए परिवहन भत्ता दिया जाये या आंगनबाड़ी केंद्र तक सीडीपीओ के माध्यम से पहुंचा दिया जाये. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मधुमिता ने बढ़ते विवाद को देखते हुए सदर थाना पुलिस को कार्यालय में बुला लिया. पुलिस के समझाने के बावजूद सेविकाओं ने रेडी फूड को कार्यालय में ही छोड़ दिया. सेविकाओं ने कहा : झारखंड आंगनबाड़ी केंद्र की प्रदेश महामंत्री कुसुम कुमारी ने कहा कि पूर्व में भी साड़ी के साथ ब्लॉउज और पेटीकोट मिलना था. लेकिन सिर्फ साड़ी और ब्लॉउज दिया गया. आश्वासन मिला कि बाद में पेटीकोट मिलेगा. आज तक नहीं मिला है. रेडी फूड को केंद्र में ले जाकर बच्चों के बीच बांटेंगे. विरोध इस बात का है कि कचहरी से केंद्र तक फूड को ले जाने में जो भाड़ा लगेगा, उसका भुगतान किया जाये. जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी ने कहा कि विभाग से लिखित आश्वासन मिले कि परिवहन भत्ता मिलेगा. केंद्र की दूरी के हिसाब से भत्ता राशि भी तय की जाये. समाज कल्याण पदाधिकारी मधुमिता ने कहा : कई सेविकाएं रेडी फूड ले जाना चाह रही थी. इन सेविकाओं को रोका गया. इसलिए पुलिस बुलानी पड़ी. उन्होंने कहा कि सेविकाएं अपने फायदे के सामान को ले जाती है. उस समय भाड़ा की मांग नहीं करती है. रेडी फूड में उन्हें नुकसान दिख रहा है. इसलिए ले जाने में आनाकानी कर रही है. रेडी फूड बच्चों को मिलेगा : आंगनबाड़ी केंद्र छह माह से तीन वर्ष के बच्चों के बीच रेडी फूड बाटेंगे. आंगनबाड़ी केंद्र के दायरे में आनेवाले बच्चों को यह लाभ मिलेगा. एक बच्चे को 125 ग्राम प्रतिदिन रेडी फूड मिलेगा. रेडी फूड में माइक्रोन्यूट्रियंट फोर्टिफाइड पंजीरी फूड गरम पानी में घोल कर बनाना है. गर्भवती व धातृ महिलाओं को माइक्रोन्यूट्रियंट फोर्टिफाइड उपमा फूड मिलेगा. रेडी फूड खाने की अवधि 90 दिनों तक ही रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें