14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… बीपीएल का 31 बोरा चावल जब्त

कालाबाजारी करते रंगेहाथ पकड़ा गया डीलर3हैज60 में- ग्रामीणों के कब्जे में गाड़ी व चावल. चरही. किमो पंचायत के उदलू गांव में शनिवार रात 1.30 बजे डीलर द्वारा चावल की कालाबाजारी की जा रही थी. ग्रामीणों ने चावल लदे पिकअप वैन (जेएच02डब्लू/5455) को पकड़ लिया. क्या है मामला : डीलर धर्मेंद्र राम रवि पिता स्व साधु […]

कालाबाजारी करते रंगेहाथ पकड़ा गया डीलर3हैज60 में- ग्रामीणों के कब्जे में गाड़ी व चावल. चरही. किमो पंचायत के उदलू गांव में शनिवार रात 1.30 बजे डीलर द्वारा चावल की कालाबाजारी की जा रही थी. ग्रामीणों ने चावल लदे पिकअप वैन (जेएच02डब्लू/5455) को पकड़ लिया. क्या है मामला : डीलर धर्मेंद्र राम रवि पिता स्व साधु रविदास दो अगस्त की रात पिकअप वैन पर 31 बोरा चावल लाद कर बाहर बेचने जाने वाला था. इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली. ग्रामीणों ने तत्काल पिकअप वैन को पकड़ लिया और इसकी सूचना मांडू सीओ व एमओ शंभु हाजरा को दिया. सीओ रवींद्र ने कहा कि डीलर पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. किमो मुखिया टुकनी देवी ने कार्रवाई के लिए उपायुक्त को आवेदन देकर जांच की मांग की है. गाड़ी चालक विष्णुगढ़ चेडरा निवासी चुरामन साव पिता टहल साव, वाहन व चावल को ग्रामीण कब्जे में रखे हुए हैं. चावल बीपीएलधारियों के बीच बंटना था. सूचना देने के 16 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे एमओ : किमो गांव के ग्रामीणों ने कहा कि एमओ की मिली भगत से चावल की कालाबाजारी हो रही है. ग्रामीणों को सूचना दिये 16 घंटे बीत गया, लेकिन अभी तक जांच करने नहीं आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें